26.5 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

दर्दनाक हादसा- अनियंत्रित ट्राले की चपेट में आए कार व अन्य वाहन, 1 की मौत, कई घायल

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के सोनीपत जिले में खरखौदा रोड पर गुरुवार सुबह एक अनियंत्रित ट्राले ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में फतेहपुर गांव के युवक अमित की मौत हो गई, उसकी पत्नी रिंपी की हालत गंभीर है। करीब 6 गाड़ियां, जिनमें कार और बाइक शामिल हैं, ट्राले की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे में 9 व्यक्ति घायल हुए हैं। वहीं हादसे के बाद रोहतक रोड पर भारी जाम लगा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, फतेहपुर गांव का अमित कुमार सोनीपत में मोबाइल फोन की दुकान पर काम करता है। वह गुरुवार सुबह अपनी पत्नी रिंपी, जो सोनीपत के एक निजी अस्पताल में नर्स है, को लेकर बाइक से शहर के लिए निकला था। रोहतक रोड पर और रोहट पुल से पहले पावर हाउस के सामने एक अनियंत्रित ट्राले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

ट्राला इसके बाद दो कारों और चार अन्य बाइकों को टक्कर मारता हुआ गुजर गया। हादसे में कुल 10 व्यक्तियों को चोटें आई हैं। घायलों को अन्य वाहनों में नागरिक अस्पताल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने अमित (23) को मृत घोषित कर दिया। उसकी पत्नी रिंकी की हालत गम्भीर बनी हुई है। उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अन्य घायलों का भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

वाहनों को टक्कर मारने के बाद ट्राला सड़क से नीचे उतर गया। लोगो ने उसके चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। दुर्घटना में कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद रोहतक रोड जाम हो गया। कुछ ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पिछले करीब दो घंटे से लोग जाम में फंसे हुए हैं।

फतेहपुर निवासी मृतक अमित के चाचा संजय कुमार ने बताया कि हादसा भयंकर था। हादसे के बाद चालक ने भागने के लिए ट्राला भगाया तो अन्य वाहन भी चपेट में आ गए। कुल 10 लोगो को चोट आई हैं। उनके भतीजे अमित की मौत हो गई और उसकी पत्नी रिंकी गम्भीर घायल है। तीन बाइक पूरी तरह से टूट गईं। दो कारों को भी ट्राले ने ठोका। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्राले के चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बिजली चोरी के प्रति निगम दिखा रहा जागरूकता, पकड़े 166 बिजली चोरी के केस

Voice of Panipat

Haryana में सरकारी दफ्तरों में रोटेशन सिस्टम खत्म, सभी कर्मचारियों को आना होगा ऑफिस

Voice of Panipat

फिर सुर्खियो में आई सोनाली फोगाट, अज्ञात शख्स ने सोशल मीडिया पर भेजे अभद्र मैसेज

Voice of Panipat