वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- फतेहाबाद जिले से गुजर रही तेल पाइपलाइन में गांव अहरवां के पास सेंधमारी की वारदात हुई थी। वहीं इस गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों में से दो यूपी के रहने वाले हैं, जबकि एक युवक भिवानी जिले का है। वही इस घटना का मास्टर माइंड बताया गया है।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तेल पाइपलाइन में पाइप लगाकर तीनों 15 से 20 मिनट में ही एक टैंकर भर लेते थे और एक टैंकर को 6 से 7 लाख रुपये में बेचा जाता था। तीनों ने तेल चोरी के लिए क्या सिस्टम बना रखा है और उनके पास क्या हथियार औजार हैं और उन्होंने पहले कौन-सी वारदातों को अंजाम दिया है, जानने के लिए आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी के मुताबिक एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि जिले से हिंदुस्तान पेट्रोलियम की 45 किलोमीटर लंबी तेल पाइपलाइन गुजरती है और 28 अक्टूबर की रात को गरंप अहरवां के पास इसमें अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी करके तेल चोरी किया गया था।
मामले का पता तब चला, जब साथ लगते खेतों में भी तेल फैल गया और खेत मालिक ने पुलिस को शिकायत दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई थी। चोरी अलग बात है, ऐसी पाइपलाइन से छेड़छाड़ करना भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इसलिए इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने तीन लोगों को काबू कर लिया गया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT