वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला हरियाणा के पानीपत का है जहां पर कुछ दिन पहले एक उद्यमी अपनी फैक्टी से घर लौटते समय कार समेत लापता हो गया था। मोबाइल स्विच ऑफ होने से परिजन भी चिंतित थे। भाई ने सेक्टर-29 थाने में उद्यमी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। वहीं पुलिस और परिजनों ने उद्यमी को हरिद्वार से बरामद किया है। हालांकि अभी तक पुलिस और परिजनों को उद्यमी के लापता होने का कारण नहीं पता है।
पानीपत के हुडा सेक्टर-12 निवासी के परिजनों ने 46 वर्षीय राजेश गुप्ता की सेक्टर-29 में फैक्ट्री है। वह 23 अक्टूबर को अपनी क्रेटा कार लेकर फैक्ट्री से घर के लिए निकले थे, लेकिन रात तक भी घर नहीं पहुंचे। उन्होंने काफी जगह भाई की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। मोबाइल फोन स्विच ऑफ आने के कारण परिजनों की चिंता और बढ़ गई।
परिजनों ने 24 अक्टूबर को सेक्टर-29 पुलिस थाने में भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने लापता उद्यमी की लास्ट मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की और सुबह पुलिस ने उद्यमी को हरिद्वार से बरामद कर लिया। परिजनों ने उद्यमी को सही-सलामत बताया है। लेकिन अभी तक भी उसके लापता होने का कारण पता नहीं चल पाया है। लापता उद्यमी राजेश गुप्ता के परिजनों ने यह तो बताया कि वे हरिद्वार में मिले हैं, लेकिन यह नहीं बता पा रहे कि वह लापता कैसे हुए थे। उधर, सेक्टर-29 थाना प्रभारी ने बताया कि अभी उद्यमी पानीपत नहीं आया है। पानीपत आने पर उससे पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही लापता होने का कारण सामने आएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT