वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- निगम अब बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर बीस दिन में 166 बिजली चोरी के केस पकड़े हैं। उन पर साढ़े 54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं निगम ने बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए भी कमर कस ली है। इसके तहत जहां सरचार्ज माफी की योजना चलाकर बकाया बिलों की वसूली की जा रही है वहीं कई बकाएदारों को नोटिस भी दिए जा रहे हैं। इन लोगों को नोटिस के बाद कुछ समय और दिया जाएगा। इसके बाद भी उन्होंने बकाया राशि नहीं जमा कराई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बिजली निगम उपभोक्ताओं को सरचार्ज माफी की योजना देकर सरचार्ज में छूट दे रहा है। इससे निगम की रिकवरी भी होगी और उपभोक्तओं को राहत भी मिलेगी। वहीं, बिजली चोरी रोकने के लिए निगम टीम अथक प्रयास कर रही है। महज 20 दिनों में 166 चोरी पकड़ी गई हैं, उन पर 54.5 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।
इस अभियान में निगम की टीम ने सब अर्बन सब डिवीजन में 28 बिजली चोरी करने वाले लोग पकड़े हैं। इन सभी के ऊपर 7.50 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। अभियान के तहत मॉडल टाउन सब डिवीजन में 40 बिजली चोरी पकड़ते हुए 9 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा सब अर्बन सब डिवीजन में 56 बिजली चोरियां पकड़ 18 लाख रुपये और सनौली रोड सब डिवीजन 42 बिजली चोरी पकड़ 20 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। ये सभी चोरियां एक अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक महज 20 दिन में पकड़ी गई हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT