वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय राज्य मंत्रीअजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर छह घंटे के राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ आंदोलन का आह्वान किया है। आज सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक किसानो द्वारा रेलवे ट्रैक जाम किया गया है…किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन पर भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि रेल रोको आंदोलन अलग-अलग जिलों में अलग-अलग जगह हो रहा है। पूरे देश में वहां के लोगों को पता है कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है।
किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। अमृतसर के देवीदास पुरा गांव में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे है। वहीं, हरियाणा के सोनीपत जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारी बहादुरगढ़ में रेलवे ट्रैक पर बैठे है। वहीं, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT