वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- फोन झपटमारी की वारदात मे संलिप्त दूसरे आरोपित को जेल से प्रोडक्सन वारंट पर लेकर की पुछताछ । आरोपित के कब्जे से वारदात मे प्रयोग की गई बाईक बरामद । सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया बिते सोमवार को सीआईए-वन पुलिस की टीम ने गश्त के दोरान बरसत रोड़ चुंगी पर संदिग्ध रुप से घुम रहे युवक को काबू कर पुछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान आशु पुत्र भागा निवासी राकेश कालोनी कुटानी रोड़ पानीपत के रूप बताई । पुलिस टीम ने शक के आधार पर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित आशु ने अपने साथी असलम निवासी बिचपड़ी के साथ मिलकर करीब 20 दिन पहले असलम की बाईक पर सवार होकर सैक्टर-29 मे हैरिटेज फैक्टरी के पास पैदल जा रहे एक श्रमिक का फोन झपटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आशु ने पुलिस पुछताछ मे बताया था कि असलम अवैध हथियार रखने के एक मामले मे पानीपत जेल मे बंद है ।
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया फोन झपटमारी की उक्त वारदात बारे थाना औधोगिक सैक्टर-29 मे अंकित पुत्र अरविंद निवासी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। झपटा गया उक्त मोबाइल फोन आरोपित आशु के कब्जे से बरामद कर पुलिस टीम द्वारा आरोपित आशु को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजने के पश्चात शुक्रवार को आरोपित असलम को माननीय न्यायालय से प्रोडक्सन वारंट पर ले गहनता से पुछताछ की गई । पुलिस टीम द्वारा आरोपित असलम के कब्जे से फोन झपटमारी की वारदात मे प्रयोग की गई बाईक बरामद कर आरोपित असलम को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।
TEAM VOICE OF PANIPAT