वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- भैंस चौरी की वारदात मे फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपित आरिफ उर्फ बाटु निवासी रसुलापुर मेरठ यूपी को सीआईए-थ्री पुलिस ने किया काबू। वारदात मे शामिल रहे आरोपित के दो साथी वाजिद व इंतजार को पहले ही सीआईए-थ्री पुलिस टीम द्वारा गिरफतार कर दोनों आरोपितों की निशानदेही पर चोरीशुदा भैंस, केंटर व अवैध देशी पिस्तौल बरामद होने के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है।
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया भैंस चौरी की वारदात मे फरार चल रहे आरोपित आरिफ उर्फ बाटु निवासी रसुलापुर मेरठ यूपी को पकड़ने के लिए सीआईए थ्री पुलिस की टीम काफी समय से आरोपित के संभावित ठिकानों पर दंबिस दे रही थी। सोमवार को सीआईए थ्री की टीम को गुप्त सूचना मिली की आरोपित आरिफ सनौली बस अड्डा पर घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दंबिस देते हुए आरोपित आरिफ उर्फ बाटु को पकड़ने मे कामयाबी हासिल की। इंस्पैक्टर अनिल छिल्लर ने बताया भैस चोरी की वारदात के संबध मे दर्ज मुकदमों मे जिला पुलिस की तरफ से आरोपित आरिफ पर 5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपित पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया की आरोपित आरिफ ने अपने साथी वाजिद व इंतजार के साथ मिलकर मार्च मे थाना इसराना के गांव लोहारी मे रात के समय अजीत के मकान का ताला तोड़कर दो भैंस चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। भैस चोरी की वारदात बारे थाना इसराना मे अजीत पुत्र चंदन निवासी लोहारी की षिकायत पर मुकदमा दर्ज है। सीआईए-थ्री पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर छानबीन करते हुए वारदात के महज 20 दिन के दोरान की वारदात का पर्दाफास करते हुए आरोपित वाजिद व इंतजार को गिरफ्तार कर आरोपितों कि निशानदेही पर चौरीशुदा भैंस बरामद कर दोनों आरोपितों को जेल भेजा गया था। आरोपित इंतजार व वाजिद ने वारदात मे आरिफ उर्फ बाटु पुत्र मोमिन निवासी रसलापुर ओरंगाबाद मेरठ यूपी के शामिल होने बारे स्वीकारा था।
आरोपितों ने नवम्बर 2020 मे थाना इसराना के गांव काकोदा मे रात के समय सुरजीत के मकान का ताला तोड़कर दो भैंस व एक कटड़ा चोरी की थी। भैस चोरी की वारदात बारे सुरजीत निवासी काकोदा की शिकायत पर थाना इसराना मे मुकदमा दर्ज है। आरोपितों ने फरवरी मे थाना सनौली क्षेत्र के अंतर्गत राणा माजरा मे रात के समय सरवर के पशु बाड़े से भैस चोरी की थी। भैस चोरी की वारदात बारे सरवर पुत्र लीमुदीन निवासी राणा माजरा पानीपत की शिकायत पर थाना सनौली मे मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार आरोपित आरिफ उर्फ बाटु को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT