October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPanipat Crime

अश्लील हरकत करने का किया विरोध तो महिला पर डाला गर्म तेल.

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला सफीदों के मेन बाजार का है जहां  अश्लील हरकत का विरोध किया तो दो दुकानदार युवकों ने उस पर गर्म तेल फेंक दिया, जिसमें महिला आंशिक रूप से झुलस गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ अश्लील हरकत करने, मारपीट करने और गर्म तेल डालने का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

सफीदों के वार्ड नंबर चार निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वार्ड नंबर छह निवासी हलवाई दीपक और मनोज आते-जाते समय उस पर अश्लील फब्तियां कसते हैं और अश्लील इशारे करते हैं। शनिवार को जब वह मेन बाजार से गुजर रही थी तो उसी दौरान दोनों ने उसके साथ अश्लील हरकत की।

जब उसने विरोध किया तो दोनों गाली गलौज पर उतर आए। उसी दौरान युवकों ने गर्म तेल उठाकर उस पर फेंक दिया, जिसमें वह आंशिक रूप से झुलस गई। शोर मचाए जाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया। सिटी थाना प्रभारी महेंद्र ने बताया कि पुलिस ने हलवाई दीपक और मनोज के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जेल मंत्री का बड़ा खुलासा- गुरमीत राम रहीम की जान को खतरा

Voice of Panipat

सील होगा आगरा का पारस हॉस्पिटल, जानिए क्यो

Voice of Panipat

PANIPAT में आशा वर्करों ने दी गिरफ्तारियां, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat