वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- भारत बंद को लेकर पानीपत में बाजार खुले रहे, लेकिन खरीददारी के लिए कम ही लोग आ रहे हैं। वहीं रोडवेज सर्विस पूरी तरह से प्रभावित रही। सुबह चंडीगढ़ के लिए निकली रोडवेज बस पीपली से वापस लौट आई। आगे रास्ते बंद मिले। इसके बाद सुबह साढ़े छह बजे जीएम ने रोडवेज बसों को बंद करने के निर्देश जारी किए। रोडवेज बसें प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी हुई। इस दौरान पानीपत रोडवेज डिपो में कम ही लोग रोडवेज बसों में सफर के लिए पहुंचे थे। यात्रियों को पहले ही पता था। कि सोमवार को भारत बंद है।
![](http://voiceofpanipat.com/wp-content/uploads/2021/09/27_09_2021-bharat_band_panipat_22059538.jpg)
आम दिनों के मुकाबले सोमवार को जीटी रोड सुनसान नजर आया। दो दिन छुट्टी के बाद खुले सरकारी कार्यालय और इससे जीटी रोड पर सबसे ज्यादा जाम की स्थिति बनी रहती थी। लेकिन भारत बंद के चलते जीटी रोड सुनसान नजर आया। जिला बार एसोसिएशन ने भी भारत बंद को समर्थन दे दिया है। सोमवार को वकीलों ने वर्क सस्पेंड कर भारत बंद में शामिल होने पुष्टी की। इस दौरान कामकाज पूरी तरह से प्रभावित रहा।
TEAM VOICE OF PANIPAT