27 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeLatest NewsPanipatPanipat Crime

ऑटो हटाने को लेकर हुआ ऐसा विवाद कि युवक पर तान दी पिस्तौल और फिर…..

वॉयस ऑफ पानिपत (सोनम गुप्ता)- न्यू नागपाल काॅलाेनी में ऑटाे हटाने काे लेकर ऐसा विवाद हुआ कि एक्टिवा पर सवार युवक ने सामने खड़े युवक पर पिस्तौल तान दी, दोनो भाईयो के साथ मारपीट की, इतना ही नही युवको को धमकी देकर हवा में फायरिंग कर आरोपित युवक मौके से फरार हो गया…जानकारी के मुताबिक युवक अपने आपको मोहल्ले में पुलिस वाला बताता है. बता दे कि एक्टिवा सवार युवकाें ने वाइपर काराेबारी के भाई के सीने पर पिस्ताैल तानी और हवाई फायरिंग कर भाग गए। थाना किला पुलिस ने केस दर्ज कर आराेपियाें की तलाश में जुट गई है। पीड़ित साेहन ने पुलिस शिकायत में बताया कि उनका वाइपर का काराेबार है। शनिवार रात करीब 12.15 बजे वह लाेडिंग ऑटाे में माल लाेड करवा रहा था। तभी एक्टिवा सवार युवक वहां आ गया। उसने ऑटाे काे साइड करने को बाेला। उन्हाेंने कहा कि ऑटाे पहले से ही साइड में है। इस पर वह भड़क गया और हाथापाई करने लगा। काॅल कर उसने अपने 3 से 4 साथियाें काे बुला लिया।

शाेर सुनकर आस पड़ोस के लोग इक्टठा हुए तो युवक हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। एसआई फते सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आराेपियाें की तलाश शुरू कर दी है। वही परिवार की महिलाओ का कहना है कि युवक उनके पड़ोस में ही रहता है और वो अपने आपको पुलिस वाला बताता है। हालाकि उन्होने आज तक उसे वर्दी में नही देखा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित युवको की तलाश कर रही है। परिवार वालो ने युवको पर कार्यवाही की मांग की है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एक-दूसरे की जगह पेपर देने पहुंचे 2 युवक, पुलिस ने दोनो को किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

जेल से प्रोडक्शन वारंट पर चोरों को लाई पानीपत पुलिस

Voice of Panipat

पानीपत में दुकान से मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat