29 C
Panipat
July 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana NewsPanipat Crime

मारपीट कर झपटमारी की वारदात को अंजाम देने के मामले मे चार आरोपित काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- मारपीट कर झपटमारी की वारदात को अंजाम देने के मामले मे चार आरोपित काबू , वारदात मे प्रयोग किए डंडे बरामद । पकडे गए आरोपितो की पहचान गौरव निवासी बराना, बिजेन्द्र निवासी कुटानी, मोहित उर्फ लाडला व सूरज निवासी राजाखेड़ी  पानीपत के रुप मे हुई ।  

सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर विरेन्द्र ने प्रकरण की विस्तरत जानकारी देते हुए बताया हरिसिंह चौंक निवासी सतीश ने उसके साथ हुई मारपीट व झपटमारी की वारदात बारे  थाना किला मे शिकायत दे बताया था कि उसकी हरि सिंह चौंक पर कन्फैन्सरी की दूकान है । 16 अगस्त को समय करीब बाद दोपहर 4 बजे दूकान पर बैठा सैल व खर्च गिन रहा था । इसी दौरान गौरव दूकान पर डंडा लेकर आया और उसके हाथ से 430 रुपये छिन कर अपनी जेब मे डाल लिए । इसके बाद लाडला व उसका भाई डेविल्स निवासी राजाखेड़ी 6/7 युवको को लाठी डंडो सहित अपने साथ लेकर आया  जिनमे से एक युवक ने चमकिले टाईप का हथियार लिया हुआ था । सभी आरोपित युवको ने लाठी डंडो से उसके उपर वार कर चोट मारी । सतीश की शिकायत पर आरोपितो के खिलाफ मारीपट व झपटमारी की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितो की धरपकड  के लिए पुलिस टीम द्वारा प्रयास किये गए  ।

इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया शुक्रवारा को सीआईए-टू पुलिस टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर दंबिश देते हुए आरोपित गौरव पुत्र सुखबीर निवासी बराना, बिजेन्द्र पुत्र रमेश निवासी कुटानी, मोहित उर्फ लाडला पुत्र कुलदीप व सूरज पुत्र विक्रम निवासी राजाखेडी पानीपत को बरसत रोड भैंसवाल चौंक से काबू किया । आरोपितो की निशानदेही पर वारदात मे प्रयोग किये तीन डंडे बरामद कर गिरफ्तार चारो आरोपितो को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया । 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कोविड-19 संवेदनशील व्यक्तियों के लिये सावधानी और जांच करवाने में कोताही नहीं बरतने का समय- डा0 मनोज कुमार  

Voice of Panipat

हरियाणवी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर प्रताप विश्वासी का निधन

Voice of Panipat

हरियाणा में 2 दिन हड़ताल नहीं करेंगे डॉक्टर

Voice of Panipat