वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- कार से बैटरी चोरी करने वाला आरोपित युवक को काबू किया है…साथ ही आरोपी से चोरीशुदा बैटरी भी बरामद की गई है….आरोपित की पहचान उमर फारूख निवासी यमुनानगर हाल पहलवान चौक पानीपत के रूप मे हुई…
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेन्द्र ने बताया रविवार को सीआईए-टू पुलिस की एक टीम गश्त के दोरान जीटी रोड़ पर मोजूद थी । टीम को गुप्त सूचना मिली की संद्विगध किस्म का एक युवक कार की बैटरी बेचने की फिराक मे गंदा नाला केंटर युनियन के पास घूम रहा है । युवक के पास उक्त बैटरी चोरी की होने की संभावना है । पुलिस टीम ने तुरंत मौकें पर दंबिद दे आरोपित युवक को बैटरी सहित काबू कर नाम पता पूछा तो युवक ने अपनी पहचान उमर फारूख पुत्र सादा निवासी यमुनानगर हाल किरायेदार पहलवान चौक पानीपत के रूप मे बताई । बैटरी बारे पुछताछ करने पर युवक बहाने बाजी करने लगा । पुलिस टीम ने गहनता से पुछताछ की तो आरोपित उमर फारूख ने उक्त बैटरी को गत 10/11 अगस्त की रात सैक्टर-29 मे एक गोदाम के बाहर खड़ी कार से चोरी करने बारे स्वीकारा ।
इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह ने बताया बैटरी चोरी की उक्त वारदात बारे थाना औधोगिक सैक्टर-29 मे मुकेश निवासी औधोगिक सैक्टर-29 की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है । मुकेश ने थाना औधोगिक सैक्टर-29 पुलिस को दी शिकायत मे बताया था की 10 अगस्त की रात उसने अपनी कार सैक्टर-29 मे स्थित गोदाम के बाहर खड़ी की थी । सुबह देखने पर कार की बैटरी नही मिली । अज्ञात व्यक्ति कार से बैटरी चोरी करके ले गया । गिरफतार आरोपित उमर फारूख के कब्जे से चोरीशुदा उक्त बैटरी बरामद कर आरोपित को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया ।
TEAM VOICE OF PANIPAT