29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana Crime

रेलवे स्टेशन पर मिला युवक का शव, पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की आशंका

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा के हिसार जिले में रेलवे स्टेशन पर वाशिंग यार्ड के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है। सुबह सैर पर निकले लोगों ने शव पड़ा देखा तो इस बारे में पुलिस को सूचना दी। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच की।

शव रेलवे लाइन से करीब एक फीट दूर पड़ा हुआ था व सिर पर चोट के गहरे घाव मिले हैं। शव के आसपास काफी खून बिखरा हुआ है और पास में पड़े एक पत्थर पर भी खून लगा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि इसी पत्थर से सिर पर वार करके हत्या की गई है।

जीआरपी के एसआई जयबीर सिंह ने बताया कि मृतक के हाथ पर गोपी राम नाम लिखा हुआ है और उसकी जेब से गोपी राम नाम का आधा फटा हुआ आधार कार्ड मिला है, जिसमें पता राजस्थान के चुरू शहर का है। मृतक की जेब से एक पॉकेट डायरी भी मिली।

डायरी में लिखे नम्बरों से संपर्क करके घटना की जानकारी दी गई है। मृतक के परिवारवालों के आने के बाद पहचान कन्फर्म होने पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पास से पर्स, नकदी, मोबाइल आदि कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा की बेटी बनने जा रही है दिल्ली की सीएम

Voice of Panipat

चोरों की गैंग का किया भांडाफोड़, पुलिस ने 2 बदमाश किये काबू, इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

Voice of Panipat

PANIPAT में अगले हफ्ते मनाया जाएगा शौर्य दिवस

Voice of Panipat