December 4, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBollywoodEntertainmentHaryanaHaryana NewsIndia News

अमिताभ बच्चन के बंगले की क्यों बढ़ाई सुरक्षा, देखिए पूरा मामला..

वॉयस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- आपको बता दें कि बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बंगले की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को शुक्रवार रात एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि बम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले पर रखे गए हैं। उन्होंने कहा, ‘कॉल मिलने के बाद, सरकारी रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ इन स्थानों पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया।’ उन्होंने कहा, ‘इन जगहों पर अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन वहां भारी पुलिस तैनाती की गई है।’ साथ ही उन्होंने आगे बताया कि आगे की जांच जारी है।

इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ के पास कुछ बहुत ही दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। जिनमें शामिल हैं, ‘अयान मुखर्जी’ की ‘ब्रह्मास्त्र’। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में होंगे। इसमें डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।ऐसा ही बिग बी के पास नागराज मंजुले की ‘झुंड’, नाग अश्विन की प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म भी हैं। अमिताभ बच्चन ने ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में दिवंगत ऋषि कपूर की जगह काम भी किया है। सब के अलावा, बिग बी को पहली रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’ के थिएटर में रिलीज होने का भी इंतजार है। फिल्म में रिया चक्रवर्ती, अन्नू कपूर और क्रिस्टल डिसूजा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में जुआ खेलते हुए 6 युवकों को किया काबू

Voice of Panipat

HARYANA:- ट्राईसिटी मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 4KM बढ़ी, अब ISBT-जीरकपुर से जुड़ेगा पंचकूला

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस ने जुआ खेलते हुए 4 युवकों को पकड़ा

Voice of Panipat