22.4 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Covid-19 Updated

लगातार तीसरे दिन एक लाख से कम केस

वायस ऑफ पानीपत (प्रदीप पांचाल ) :- भारत में कोरोना महामारी से बिगड़े हालात अब कंट्रोल में हैं. लगातार तीसरे दिन एक लाख से कम संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 94,052 नए कोरोना केस आए और 6148 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं एक लाख 51 हजार 367 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 63,463 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले मंगलवार को 92,596 केस दर्ज किए गए थे. 

देश में लगातार 28वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 9 जून तक देशभर में 24 करोड़ 27 लाख 26 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 33 लाख 79 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 37 करोड़ 21 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है.

 कोरोना की ताजा स्थिति-

  • कुल कोरोना केस- दो करोड़ 91 लाख 83 हजार 121
  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 76 लाख 55 हजार 493
  • कुल एक्टिव केस- 11 लाख 67 हजार 952
  • कुल मौत- 3 लाख 59 हजार 676

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.22 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 94 फीसदी से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 5 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में बढ़ता कोरोना का प्रकोप, आए दिन नये मामले आ रहे सामने

Voice of Panipat

सस्ता लोन-EMI पर तीन महीने की छूट, RBI ने कोरोना संकट में खोले राहत के दरवाजे

Voice of Panipat

हरियाणा के ये 11 जिले हुए रेड जोन में शामिल, बढ़ाई गई पाबंदी, पढिए ये आदेश

Voice of Panipat