26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia News

नही रहे ‘साइकिल गर्ल’ के पिता, पिता के लिए चलाई थी 1200km साइकिल

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- एक साल पहले अजूबा कर दिखाने वाली बिहार की बेटी ज्योति को आप भूले नहीं होंगे। पिछले साल कोरोना के कारण लगे राष्ट्रीय लॉकडाउन में ज्योति अपने चोटिल पिता को गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा तक साइकल पर पीछे बैठाकर लाई थी। उसने साइकल से 1200 किमी का सफर तय किया था। उसी 15 साल की बच्ची ज्योति ने अपने पिता को खो दिया। कार्डियक अरेस्ट के चलते ज्योति के पिता का निधन हो गया….

ज्योति पिछले साल मार्च में गुरुग्राम जहां उसके पिता मोहन पासवान ई-रिक्शा चलाते थे गयी हुई थी। उसी दौरान ज्योति के पिता एक सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए थे। तत्पश्चात देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राष्ट्रीय लॉकडाउन लगा दिया गया था। सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद थे तब ज्योति ने ऐसा कारनामा कर दिखलाया था जिसकी कल्पना करके ही दिल अवाक रह जाता है। अपने घर दरभंगा पहुंचने के लिए ज्योति ने 7 दिन तक पिता को पीछे बैठा के साइकल चलाई थी। इन 7 दिनों में दो दिन उनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं था।

ज्योति देश में मजदूरों के दर्द और कठिनाइयों का चहरा बन गयी थी जिन्हें लॉकडाउन की वजह से घर जाने के लिए ऐसी विषम परिस्थितियों से जूझना पड़ रहा था। अपने पिता की बदौलत ज्योति ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी प्राप्त किया था..कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ज्योति कुमारी से फोन पर बात की। प्रियंका ने ज्योति के पिता की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। प्रियंका गांधी से फोन पर बात करने के बाद ज्योति कुमारी ने बताया, ‘प्रियंका दीदी ने मुझे चिंता नहीं करने के लिए कहा और मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूंगी। ज्योति ने कहा कि कांग्रेस नेता ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह अपने शैक्षिक और अन्य खर्चों को वहन करेंगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब HOTEL और RESTAURANT को नोटिस जारी, अब खुद करना होगा ये काम, नहीं तो..

Voice of Panipat

Haryana  में मुसलाधार बारिश का अलर्ट जारी , इन क्षेत्रों के लोग रहे सावधान  

Voice of Panipat

दिल्ली में बंद हो रही शराब की दुकानों ! जानिए शटरडाउन होने की बड़ी वजह

Voice of Panipat