January 26, 2026
Voice Of Panipat
HaryanaHaryana NewsLatest News

हरियाणा में सीएम ने खोला सौगातों का पिटारा

  वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :-  हरियाणा सरकार ने अलग अलग लोगों के लिए बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज डिजीटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस घोषणाओं की जानकारी दी। सीएम ने कहा कि किसानों, आम लोगों और गरीबों के लिए अनेकों योजनाएं लागू की गई है।

किसानों के खेतों में नहरी पानी की व्यवस्था के लिए स्कीम शुरु की गई है। इसको सूक्ष्म सिंचाई योजना के आधार पर किया गया है। इस योजना के जरिये नहरों से पक्के खालों और रजवाहों का निर्माण करवाया जाएगा। हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। सरकार ने रजवाहों और खालों को बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए पांच साल का समय लगेगा और 2300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। गांव से गांव जोड़ने के लिए रास्ते पक्के किये जाएंगे। ऐसे 470 कच्चे रास्तों को पक्का किया जाएगा। इसका लक्ष्य 2023-24 का रखा है। इसका सारा पैसा नाबार्ड से है।

दुकानदारों के लिए सरकारी दुकानों को लीज पर देने के लिए योजना बनाई है। इसके जरिये सरकारी दुकानों को अब दुकानदार खुद खरीद सकेंगे।

हरियाणा में कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ की घोषणा की है। इस योजना के तहत ऐसे बच्चों के पालन-पोषण और पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का उद्देश्य 18 वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चों, जिन्होंने कोविड के कारण अपने माता या पिता अथवा माता-पिता, दोनों या कानूनी अभिभावकों को खो दिया है, का पुनर्वास और सहायता करना है।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार माता-पिता की मृत्यु के बाद जिन बच्चों की देखभाल परिवार के अन्य सदस्य कर रहे हैं, ऐसे बच्चों के पालन पोषण के लिए 18 वर्ष तक 2500 रुपये प्रति बच्चा प्रति मास राज्य सरकार की ओर से परिवार को दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 18 वर्ष तक की आयु होने तक जब तक बच्चा पढ़ाई करेगा तब तक 12,000 रुपये प्रति वर्ष अन्य खर्चों के लिए भी दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों के देखभाल करने के लिए परिवार का कोई सदस्य नहीं है उनकी देखभाल ‘बाल देखभाल संस्थान’ करेंगे। ऐसे बच्चों के लिए बाल देखभाल संस्थान को आर्थिक सहायता के रूप में 1500 रुपए प्रति बच्चा प्रति महीना बच्चे के 18 वर्ष की आयु होने तक राज्य सरकार की ओर से प्रदान किए जाएंगे।

यह राशि आवर्ती जमा के रूप में बैंक खाते में डाल दी जाएगी और 21 वर्ष की आयु होने पर बच्चे को मैच्योरिटी राशि दे दी जाएगी। अन्य पूरा खर्चा बाल देखभाल संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा।

किशोरियों के लिए संस्थागत देखभाल और शिक्षा

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जिन लड़कियों ने किशोरावस्था में अपने माता-पिता को खोया है, उन्हें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आवासीय शिक्षा मुफ्त दी जाएगी।

विवाह पर लडकियों को सहायता

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 51000 रुपये भी इन बालिकाओं के बैंक खाते में डाल दिए जाएंगे और विवाह के समय उन्हें ब्याज सहित पूरी राशि दी जाएगी।

कक्षा 8-12 में बच्चे के लिए टैबलेट

श्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि कक्षा 8वीं से 12वीं के बीच या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में किसी भी कक्षा में पढऩे वाले बच्चों को उनकी शिक्षा में सहायता के लिए एक टैबलेट प्रदान किया जाएगा ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

विवाह शगुन योजना की राशि बढ़ाई,31,000 से हुई 41,000

Voice of Panipat

महिलाओं पर निकालता था गुस्सा, मारपीट कर करता था लूटपाट, पढिए मामला.

Voice of Panipat

नवरात्रि में किन मसालों का कर सकते है इस्तेमाल ? जानिए

Voice of Panipat