वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :- हरियाणा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पसंद के महकमों में नियुक्ति देने की तैयारी है। मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और उपायुक्तों से दस दिन में श्रेणीवार रिक्त पदों की रिपोर्ट मांगी है ताकि इन पदों पर तबादले किए जा सकें।
प्रदेश में बड़ी संख्या में उच्च शिक्षित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ऐसे हैं जो अपने विभाग और पदनाम बदलना चाहते हैं।इन युवाओं की दलील है कि उन्हें उनकी योग्यता के मुताबिक काम नहीं मिला। पीएचडी और एमफिल पास युवाओं से चपरासी पानी पिलाने और बेलदार का काम लिया जा रहा है।
प्रदेश सरकार पूर्व में भी दो बार ग्रुप डी कर्मचारियों से आवेदन लेकर उनकी पसंद के महकमों में भेज चुकी है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पसंदीदा महकमों में जाने से वंचित रह गए।
TEAM VOICE OF PANIPAT