29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaHaryana Jobs

हरियाणा में फिर हो सकती है ग्रुप C और D की भर्ती

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :- सरकार ने विभागों से आउटसोर्सिंग पार्ट दो के तहत लगे ग्रुप सी और डी कर्मचारियों का डाटा मांगा है। मुख्य सचिव ने 6 अप्रैल, 2021 को भी यही डाटा मांगा था मगर कुछ विभागों ने यह जानकारी मुख्य सचिव को  नहीं भेजी।

 मुख्य सचिव ने बुधवार को सभी प्रशासनिक सचिवों, सभी विभागाध्यक्षों, सभी प्रबंध निदेशकों और मुख्य प्रशाससकों, सभी जिला उपायुक्तों को पत्र भेजकर कहा है कि गत 6 अप्रैल को सूचना मांगी थी कि आउटसोर्सिंग पार्ट दो के तहत लगे ग्रुप सी और डी कर्मचारियों का डाटा मांगा गया है।

पांच दिन के भीतर उपलब्ध कराएं। यह सूचना 11 अप्रैल तक पहुंच जानी चाहिए थी। मगर कुछ विभागों से अभी तक इस सूचना का इंतजार हो रहा है इसलिए अगले तीन दिनों के भीतर यह सूचना तुरंत भिजवाएं।

   TEAM VOICE OF PANIPAT         

Related posts

हरियाणा में CET एग्जाम में पकड़ा गया फर्जी Student

Voice of Panipat

Delhi-Jaipu हाईवे पर लगा 10KM लंबा जाम

Voice of Panipat

हिमाचल के कुल्लू में फटा बादल, एक की मौत, ऑरेंज अलर्ट जारी

Voice of Panipat