1- कोरोना से बचने के लिए सभी को करनी होगी लॉकडाउन के नियमों की पालना: उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह
2- बिना फेस मास्क व अनावश्यक घूम रहे लोगों के पुलिस प्रशासन ने काटे चालान
वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की रोकथाम के लिए बिना फेस मास्क व अनावश्यक घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती से पुलिस व प्रशासन द्वारा सख्ती से चालान करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कहा कि फेस मास्क लगाना न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद जरुरी है। इस दौरान दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि वे फेस मास्क लगाकर रखें और दुकानों में भीड़ न होने दें। साथ ही साथ सभी दुकानदार जिन्हें दुकान खोलने की आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में रखा गया है वे सभी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना और करवाना भी सुनिश्चित करें।
उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए सभी को लॉकडाउन के नियमों की पालना करनी होगी तभी हम सभी कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे में सफल होगें। उन्होंने बताया कि देश व प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिये प्रदेश सरकार ने इसकी चेन को तोडऩे के लिए लॉकडाउन लगाया हुआ है। बिना फेस मास्क व अनावश्यक घूम रहे बाइक सवारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए जाए। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। फेस मास्क न पहनने वाले लोगों के तुरंत प्रभाव से चालान किए जाएं।
TEAM VOICE OF PANIPAT