January 25, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana

हरियाणा की इस जेल में कोरोना विस्फोट, करीब 100 कैदियों को हुआ कोरोना वायरस

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- लॉकडाउन लगने का फायदा पूरे हरियाणा को मिला और अलग अलग ज़िलों से अच्छी रिपोर्ट आई। लेकिन करनाल जेल इस समय चिन्ता का विषय बना हुआ है। जेल प्रशासन के लिए लगातार बढ़ रहे मामलों पर ब्रेक लगाने की मुसीबत बनी हुई है। करनाल ज़िले में पिछले कुछ दिनों में 56 कोरोना के मामले जेल से आए थे और अब एक बार फिर से 40 मामले और आ गए हैं यानी कि जेल में कोरोना संक्रमित हवालाती और कैदी 96 पॉजिटिव हैं। जिन्हें सावधानी और सुरक्षा के बीच अलग से आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है जिन तक हर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

जेल प्रशासन के लिए एक साथ 100 के आस पास मामले सामने आना एक चिंता का विषय बन गया है, वहीं कुछ रिपोर्टस आना अभी बाकी है वहीं बहुत से हवालातियों के अभी सैंपल भी लेने हैं ऐसे में देखना होगा कि जेल में बढ़ रहे इन मामलों पर कब तक ब्रेक लग पाती है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गीता इंजीनियरिंग कॉलेज में आगाज 2021 फ्रेशेर पार्टी का किया भव्य आयोजन, देखिए तस्वीरें

Voice of Panipat

अगर आपका आयुष्मान भारत स्कीम के तहत अस्पताल नही कर रहा इलाज, तो तुरत करे ये काम

Voice of Panipat

कनाडा से पानीपत पहुंचा वैशाली का शव,परिजनों ने किया संस्कार, हर आँख हुई नम

Voice of Panipat