28.7 C
Panipat
July 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

सीएम के सामने ही मरीजो के परिजनो ने की शिकायत..आपके आने से परेशान हुए मरीज

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जींद के सामान्य अस्पताल के औचक दौरे पर पहुंचे…पहले उन्होंने जींद के पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों की मीटिंग ली…सीएम के कार्यक्रम को बहुत ही लो प्रोफाइल रखा गया है…बैठक के बाद वे जींद सामान्य अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे…वहीं सीएम जब सामान्य अस्पताल पहुंचे तो वहां लोगों ने उनसे शिकायत की कि आपके आने से व्यवस्था बिगड़ गई…हम सुबह से अपने मरीजों को पानी तक नहीं पहुंचा पाए है…लोगों ने पुलिस पर मरीजों को अन्दर जाने से रोकने के भी आरोप लगाए….

मुख्यमंत्री के दौरे के कारण 45 मिनट से ज्यादा समय तक गेट के बाहर ही मरीज तड़पते रहे…जब मरीजों की हालात बिगड़ने लगी तो परिजनो के संयम ने जवाब दिया औऱ लगातार दरवाजा खटखटाया जिसके बाद पुलिस को दरवाजा खोलना पड़ा….तब कहीं जाकर मरीजों को वार्ड में शिफ्ट किया गया…

मुख्यमंत्री के सामने मरीज बोले आपके दौरे के कारण प्रोटोकोल का हवाला देकर सुबह 8 बजे के बाद से कोविड वार्ड में पानी तक नहीं पहुंचा….उन्होंने कहा कि आपके दौरे के कारण आज सभी मरीज परेशान हो गए हैं…बता दें कि मुख्यमंत्री एक बजे के करीब जीन्द अस्पताल में पहुंचे थे…हालांकि शिकायतकर्ता मरीजों के अटेंडेंट ने कहा डॉक्टर अपनी ड्यूटी निभा रहे है और बहुत अच्छा काम कर रहे हैं…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत, वैट में आई कमी, पढिए

Voice of Panipat

PANIPAT:- 2 बाइक चोर व चोरी की बाइक खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 1 बाइक बरामद

Voice of Panipat

PANIPAT:- खेत में पराली ना जलाने वाले किसानो को मिलेंगे 1000 रूपए- DC

Voice of Panipat