वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- मिनिस्ट्री ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स डेवलोपमेंट (एम एच आर डी ) के इनोवेशन सेल द्वारा हाल में ही देश भर के टॉप 5 स्टार रैंकिंग के 125 कॉलेज की लिस्ट जारी हुई , जिसमे पाईट को स्थान मिला है | कॉलेज के मेंबर सेक्रेटरी सुरेश तायल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 16 अक्टूबर को एम एच आर डी और ए आई सी टी ई के इंस्टीटूशन्स इनोवेशन सेल द्वारा टॉप 125 कॉलेज की लिस्ट में पाईट को जगह मिलना बहुत गर्व की बात है | उन्होंने कॉलेज के डायरेक्टर डॉ शक्ति कुमार को इसके लिए बधाई दी और कहा इनकी और कॉलेज के शिक्षकों की मेहनत से ही ऐसा संभव हुआ है | वाईस चेयरमैन राकेश तायल ने भी डायरेक्टर , शिक्षकों और सभी विधार्थियो को कॉलेज की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी | डायरेक्टर डॉ शक्ति कुमार ने बताया कि यह अवार्ड कॉलेज में हो रही विधार्थियो और शिक्षकों द्वारा रिसर्च एंड इनोवेशन कार्यों के लिए और कॉलेज में विधार्थियों को स्टार्ट अप खोलने के लिए दी जा रही सुविधाओं के लिए दिया जाता है |
कॉलेज में पिछले कई वर्षो से विधार्थी और शिक्षक दोनों मिल कर कई पेटेंट रजिस्टर करवा चुके है और बहुत सारे रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे है , जो अलग अलग संस्थानों द्वारा स्पॉन्सर्ड है | मैनेजमेंट विभाग को हाल में ही ऐ आई सी टी ई टीचर्स ट्रेनिंग के लिए 3 लाख रूपये की ग्रांट मिली है , ऐसे ही कम्यूटर साइंस विभाग को भी कांफ्रेंस और सेमिनार के लिए ग्रांट मिल चुकी है | ये सब यहां के शिक्षकों की मेहनत का ही नतीजा है जो पाईट कॉलेज को 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है | और इससे भी बढ़कर ख़ुशी की बात ये है कि हरियाणा में सिर्फ 2 ऐसे संस्थान है जिन्हे ये अवार्ड मिला है और पाईट का हरियाणा के टॉप 2 संस्थानों में नाम होना कॉलेज के हर विधार्थी , शिक्षक और मैनेजमेंट के लिए बहुत गर्व की बात है |
उन्होंने यह जानकारी भी दी कि गत वर्ष पाईट कॉलेज हरियाणा में एकलौता ऐसा कॉलेज बना था जिसके कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग को एन बी ए द्वारा मान्यता प्राप्त हुई थी | और जल्द ही दूसरे विभाग भी एन बी ए द्वारा मान्यता प्राप्त हो जाएंगे | उन्होंने सुरेश तायल , राकेश तायल और शुभम तायल को अवार्ड सुपुर्द किया और उनका आभार प्रकट करते हुए कहा आज कॉलेज ने जितने भी मुकाम हासिल किए है इनके प्रबंधन के बिना कुछ भी संभव नहीं था | डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ बी बी शर्मा ने भी डायरेक्टर और मैनेजमेंट को इस अवार्ड के लिए बधाई दी | सभी शिक्षकों एवं स्टाफ मेंबर्स के लिए हाई टी का कार्यक्रम भी रखा गया | कार्यक्रम में डीन प्रोफेसर डॉ डी पी एस चौहान , डीन प्रोफेसर डॉ विजय अठावले , डॉ दीपक राज , प्रिंसिपल , पाईट एन सी आर कॉलेज , रजिस्ट्रार डॉ मनोज अरोड़ा , जन संपर्क अधिकारी ओम प्रकाश रनोलिया , अमित दुबे , डॉ एस सी गुप्ता , डॉ विनय खत्री , डॉ दिनेश वर्मा , डॉ सुनील ढुल , डॉ अखिलेश मिश्रा , डॉ हिमांशु , डा अंजू गांधी, डा मोनिका , अतुल गौतम , शक्ति अरोड़ा , राजन सलूजा, तरुण मिगलानी आदि मैजूद रहे |
TEAM VOICE OF PANIPAT