26.5 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

लोन का झांसा देकर लोगों से रुपए ऐंठे, अब दफ्तर खाली करके भागे कंपनी के संचालक

वॉयस ऑफ़ पानीपत कुलवन्त सिंह :- पानीपत में ठगी का मामला सामने आया है। महादेव फाइनांशियल कंसल्टेंट नाम की एक कंपनी ने लोगों को एक से डेढ़ लाख रुपए तक के लोन देने की बात कही। इस लोन के प्रोसेस चार्ज के नाम पर लोगों से कई हजार रुपए और डॉक्युमेंट्स लिए गए। इसके बाद कंपनी चलाने वाले लोग दफ्तर बंद कर फरार हैं। गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को कंपनी के दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया।

इस कंपनी के संचालकों ने लोगों को एक से डेढ़ लाख रुपए तक को लोन देने की बात कही थी। हनुमान कॉलोनी, डाबर कॉलोनी और महादेव कॉलोनी समेत आसपास के इलाके के करीब से 300 लोग इस कंपनी के साथ जुड़ गए।लोगों का कहना है कि कंपनी के संचालकों ने उनसे 1-1 हजार रुपए आईटीआर के नाम पर लिए तो ढाई-ढाई हजार प्रोजेक्ट फाइल के नाम पर भी ऐंठे। लोन दिन के लिए 10 अक्टूबर का वक्त दिया गया था, लेकिन इससे ठीक पहले ही वो लोग फरार हो गए। इस बात का पता तब चला, जब जरूरी जानकारी के लिए एक व्यक्ति ने फोन किया तो कंपनी के संचालकों के सभी नंबर बंद आने लगे। उसके बाद यहां दफ्तर में आकर मिलने की कोशिश की तो दफ्तर भी खाली पड़ा मिला। इसी के चलते जैसे-जैसे लोगों को शक होता गया, वैसे ही यहां जमा होना शुरू हो गए।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बोर्ड परीक्षाओं में हुए बड़े बदलाव, अब दो बार होंगे एग्जाम

Voice of Panipat

20 दिन की बैटरी लाइफ के साथ भारत में लॉन्च हुईं ये दो धमाकेदार वॉच

Voice of Panipat

PANIPAT:- साइकिल पर सवार हो कर जा रहा था बुजुर्ग, हो गया बड़ा हादसा

Voice of Panipat