January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को बंधक बना पीटा, टीम की शिकायत पर 7 नामजद व 40 अज्ञात पर केस दर्ज

वॉयस ऑफ़ पानीपत कुलवन्त सिंह :-बबैल में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को ग्रामीणों ने पहले घरों में बंद करके बंधक बनाया फिर दौड़ा-दौड़ाकर भी पीटा। महिलाओं ने गलियों में कर्मचारियों को जमकर थप्पड़ भी बरसाए और कपड़े भी फाड़ डाले। सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के मोबाइल छीनकर सभी वीडियाे डिलीट भी कर दी और मोबाइल भी तोड़ डाले। टीम में शामिल विजिलेंस व बिजली कर्मचारी जैसे तैसे हाथ-पैर जोड़ जान बचाकर आए।कर्मचारी सेक्टर-13/17 थाना में पहुंचकर सारी व्यथा बताई। पुलिस ने 7 नामजद व 40 अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिजली कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें बंधक बनाने व पीटने में कुलदीप व पत्नी-बेटा, राजू व उसकी पत्नी, जोगेंद्र उसकी पत्नी व उसका बेटा मोनू, रघबीर व उनकी पत्नी, कृष्ण व उसकी मां और पत्नी, कर्मबीर, जसमेर ने मारपीट की। छाजपुर सब डिविजन के जेई मनोज कुमार की शिकायत पर 7 नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- नए CM ने चड़ीगढ़ आवास में हवनयज्ञ के साथ किया गृह प्रवेश, पूर्व CM मनोहर लाल भी रहे मौजूद

Voice of Panipat

PANIPAT:- यमुना नदी ने मचाई तबाही, 7 गांव डूबे, 20 हजार एकड़ फसल बर्बाद

Voice of Panipat

अमरिंदर के जवाब पर भारी पड़ रहे मनोहर के सवाल.

Voice of Panipat