वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत के सेक्टर-11 के रहने वाले व्यापारी की कार सिवाह बाईपास के पास दोनों नहरों के बीच में खड़ी मिली। वहीं अब गोताखोर नहर में व्यापारी की तलाश में जुट गए है। रुपयों के लेनदेन से परेशान एक दुकानदार संदिग्ध हालात में मंगलवार सुबह से सेक्टर-11 से लापता हो गया है। व्यापारी की स्विफ्ट कार सिवाह बाईपास दोनों नहरों के बीच मिली है। पुलिस गोताखोरों की मदद से नहरों में दुकानदार की तलाश करा रही है।
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय अंकित सहगल की सेक्टर-11 में कास्मेटिक की दुकान है। सुबह 11 बजे घर से अंकित स्विफ्ट कार लेकर दुकान के लिए निकला था। सिवाह बाईपास के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर और दिल्ली पैरलल नहर के बीच स्विफ्ट कार लावारिश हालात में खड़ी मिली और लॉक लगा था। लेकिन गाड़ी में अंकित नहीं था। शीशे तोड़ कर दो मोबाइल फोन निकाले, जो कि फ्लाइट मोड़ पर थे। दोनों मोबाइल फोन सेक्टर 11-12 चौकी पुलिस को सौंप दिए हैं। अंकित पर कुछ लोगों को रुपये देने का दबाव था। इसको लेकर वह कुछ दिनों से परेशान था ।
TEAM VOICE OF PANIPAT