27.5 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
CrimeHaryana

पूर्व डीआईजी के इकलौते बेटे इंस्पेक्टर अजय मोर की सड़क हादसे में मौत, ड्यूटी से घर लौटते वक्त अज्ञात वाहन से हुई टक्कर

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

कुरुक्षेत्र के पिहोवा कस्बे में बुधवार रात एक सड़क हादसे में कॉम्नवेल्थ विजेता पहलवान इंस्पेक्टर अजय मोर की मौत हो गई। उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हालत में सड़क किनारे मिली। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन से टक्कर हुई। पुलिस टीम ने अजय को गाड़ी से निकालकर कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचा, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजय मोर स्पेशल टास्क फोर्स में तैनात थे। वे बुधवार रात को अपनी ड्यूटी खत्म कर पिहोवा से करनाल के लिए निकले थे। कुरुक्षेत्र के पिहोवा में मोड़ के समीप उनकी गाड़ी की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इसके बाद उनकी गाड़ी सड़क किनारे क्षतिग्रस्त हालत में मिली। अजय मोर हरियाणा पुलिस के पूर्व डीआईजी राजेंद्र मोर के इकलौते बेटे थे। अजय पहलवान थे और उन्होंने कॉम्नवेल्थ गेम्स में पदक जीता था, इसके बाद उन्हें पुलिस की नौकरी मिली थी। जांच अधिकारी लखविंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

निजी अस्पतालों की मनमानी पर कसा जाएंगा शिकंजा, पानीपत में हुई बैठक

Voice of Panipat

PANIPAT:-पार्क, वाहन व खेतों से समान चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

PANIPAT:- शादी से वापिस लौटा परिवार, घर में घुसा तो उड़ गए होश, Click करके पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat