वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
हरियाणा में चल रही भिवानी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में लगातार जो नकल चल रही थी और पेपर लीक के मामले में फजीहत होने के बाद आखिरकार शिक्षा निदेशालय ने सुध ली है…. अब इसे लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को नकल रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है, जो भी शिक्षक नकल कराने और पेपर लीक कराने में शामिल पाए जाते हैं तो उनका नपना तय है…
स्कूल शिक्षा निदेशालय ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और कहा गया है कि वर्तमान में चल रही बोर्ड परीक्षाओं में नकल और प्रश्न-पत्र लीक होने की खबरेंआ रही हैं… निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में परीक्षाओं के दौरान अनैतिक घटनाओं पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश देते हुए कार्रवाई करने को कहा गया है… नकल व प्रश्न-पत्र लीक मामले में अध्यापकों का भी हाथ पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और नकल रोकने के लिए जिला स्तर पर गठित किए गए उड़नदस्तों को और अधिक सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं….
वहीं भिवानी में 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा में गांव बास में परीक्षार्थी से मोबाइल की तरह प्रयोग किए जाने वाला डिवाइस का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया…जिसके जरिए परीक्षार्थी सेंटर से बाहर बात कर सकता है… जुगाड़ से बने इस डिवाइस में मोबाइल की सिम डाली हुई मिली…
बता दें कि प्रदेशभर में परीक्षा में नकल के 347 मामले दर्ज किए गए हैं और ड्यूटी से कोताही बरतने पर प्रदेशभर में 7 सुपरवाइजर ड्यूटी से रिलीव किए गए व प्रतिरूपण के दो केस भी दर्ज किए गए… पानीपत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से नकल 16 केस पकड़े व परीक्षा केंद्र रावमावि कालखा-1(बी-1)(पानीपत) पर नियुक्त पर्यवेक्षक ऊषा कुमारी को कार्यभार से मुक्त कर दिया…. इधर, परीक्षा केंद्र रावमावि मांडी (महेन्द्रगढ़) पर नियुक्त पर्यवेक्षक विक्रम सिंह व परीक्षा केंद्र रावमावि प्रेम नगर, अम्बाला सिटी-41 पर नियुक्त पर्यवेक्षक रजनी को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर कार्यभार मुक्त किया गया… परीक्षा केन्द्र राकवमा वि मडलौडा-2(बी-1)(पानीपत) पर फर्जी छात्र परीक्षा देते हुए पकड़े गए…
12वीं की परीक्षा में धनाना स्थित परीक्षा केंद्र में एक ऐसा केस मिला जहां एक युवक एक छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहा था… उड़नदस्ते की पूछताछ के दौरान युवक परीक्षा केंद्र से भाग निकला… पर परीक्षार्थी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है…
TEAM VOICE OF PANIPAT…..