26.8 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
CrimeHaryana Crime

करंट लगने से श्रमिकों की हुई थी मौत, स्वजनों को मिलेंगे दो-दो लाख

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

गांजबड़ चौक के पास स्थित जीएस स्पिनिंग मिल में हाईटेंशन की चपेट में आए तीनों श्रमिकों के स्वजनों को दो-दो लाख रुपये 13-13 हजार रुपय पेंशन मिलेगी। दिनभर 10-10 लाख के मुआवजे की मांग पर अड़े स्वजन रविवार शाम को शव लेने पर राजी हो गए…जीएस स्पिनिंग मिल में धूप सेकने छत पर पहुंचे तो उप्र के फतेहपुर के मधुरीघेरा गांव के नीतीश, कानपुर के परला गांव के अनुज और बिहार के किशनगंज जिले के कमरखोद गुहावाड़ी गांव के मुनीश अंसारी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई थी…

मृतक मुनीश के फुफेरे भाई रफीक ने बताया कि रविवार सुबह फैक्ट्री के दर्जनभर श्रमिक और मृतकों के स्वजन सिविल अस्पताल पहुंचे। दिनभर सदर थाने में मृतकों के स्वजनों और फैक्ट्री मालिक में बातचीती चलती रही। फैक्ट्री मालिक ने देर शाम को तीनों मृतकों के स्वजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा और 13-13 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की बात कही..जिसपर मृतकों के स्वजनों ने सहमति जता दी…

जीएस स्पिनिंग मिल में तीन श्रमिकों की मौत के मामले में 174 की कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए गए हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

MSC छात्रा ने की खुदखुशी, 1 महीने पहले हुई थी सगाई

Voice of Panipat

जल्द बनना चाहते थे अमीर, चढ़ गए पुलिस के हत्थे

Voice of Panipat

7 साल की बच्ची के मर्डर की वारदात को सुलझाने पर मिली ईनाम की राशि SIT की पूरी टीम ने सौपी पीड़ित परिवार को

Voice of Panipat