वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- हरियाणा के 22 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. सुबह से ही इन जिलों के 45 शहरों में बारिश का दौर शुरू हो गया है..इन शहरों में बादल छाए हुए हैं.. यहां गरज-चमक के साथ मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं.. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने की भी संभावना है.. दोपहर तक इन सभी जिलों में कैथल, नरवाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, भिवानी, रोहतक, बवानी खेरा, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद , फतेहाबाद, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, इंद्री, राडौर, मेहम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, भनलोखेरर, नरवाना, टोहाना, कलायत, रतिया, थानेसर, पेहोवा, बराडा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला में बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं..
हरियाणा में अब मानसून विदाई की ओर है, ऐसे में बारिश की संभावनाएं अब सिर्फ 25 सितंबर तक ही हैं.. मौसम विभाग के अनुसार 25 से पहले ही कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।..मौसम विभाग की इस घोषणा को लेकर धान के काश्तकारों ने राहत की सांस ली है। इसका कारण है कि इस समय किसान अपनी धान की तैयार फसल को काटने में लगे हुए हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT