वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के अधिकतर जिलों में धुंध छाई हुई है.. कल रात से ही धुंध पड़नी शुरू हो गई थी.. घनी धुंध के कारण विजिबिलिटी जीरो। जिस कारण वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं.. ज्यादातर धुंध हिसार, पानीपत, रेवाड़ी, सोनीपत, जींद, सिरसा, लोहारू और पलवल में हैं..

पानीपत बालसमंद और रेवाड़ी में तो विजिबिलिटी जीरो है.. वहीं नंहू में मौसम साफ है. धुंध का असर ट्रेनों पर पड़ रहा है.. अजमेर-जम्मू तवी ट्रेन 11 घंटे और जम्मू तवी से अजमेर जाने वाली ट्रेन 8 घंटे देरी से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची.. घनी धुंध के कारण ड्राइविंग रिस्की हो रखी है.. धीमी रफ्तार में लाइटें-डिप्पर जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ रही हैं.. हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि आज रात से ही मौसम बदलेगा.. जिसके बाद बादल छाएंगे और धुंध कम हो जाएगी.. कल और परसों यानी 11-12 जनवरी को बारिश होने के आसार हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT