26.8 C
Panipat
August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimePanipatPanipat CrimeUncategorized

सब इंस्पेक्टर योगेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, क्या थी पूरी स्टोरी, पढ़िए

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)
आपको बता दे कि हनीट्रैप के मामले में सब इंस्पेक्टर योगेश कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,,,योगेश को गिरफ्तार कर आज पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया,,,बता दे कि इससे पहले हनीट्रैप के इस मामले में महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था,,भले ही देरी से,,लेकिन आज पुलिस ने सब इंस्पेक्टर योगेश कुमारी को भी आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया,,
वायस ऑफ पानिपत द्वारा सभी सबूतों के साथ दिखाई गई इस खबर का बड़ा असर हुआ है,,शहर में कई दिनों से चर्चा में रहे इस खबर को सबसे पहले वायस ऑफ पानीपत ने पूरी प्रमुखता के साथ दिखाई थी,,,इस मामले में वायस ऑफ पानीपत पल पल की अपडेट देता रहा है,,हनीट्रैप के इस पूरे जाल में लोगो को फंसाने वाली महिला और सब इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,,
आपको एक बार फिर से ये पूरा मामला बताते है कि आखिर ये पूरी कहानी क्या थी,,,कई दिनों से चल रहा हनीट्रैप का ये मामला उस वक्त जनता के सामने आया जब महिला और योगेश के बीच पेसो को लेकर कहासूनी हो जाती है,,,और योगेश महिला को ही फसाने की कोशिश करती है,,ताकि वो इस पूरे मामले से आसानी से निकल जाए,,,लेकिन वो कहते है न की चोर कितना भी शातिर क्यो न हो,,कही न कही कोई सबूत छोड़ ही जाता है,,,कुछ ऐसा ही हुआ इस पूरे मामले में,,,,27 फरवरी को वो महिला वायस ऑफ पानिपत के पास सब इंस्पेक्टर के खिलाफ घटना की रात की वो वीडियो और ऑडियो लेकर आती है,,जिन्हें वायस ऑफ पानीपत ने आपको दिखाया भी था,,,उस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला और योगेश मिलकर पूरा षडयंत्र  कैसे रचती है,, योगेश ओर महिला मिलकर तीन लोगो को फ़साती है,,,लेकिन इस जाल में वो खुद ही फस जाती है,,,इतना ही नही इस पूरे खेल की मास्टरमाइंड योगेश उन पर रेप का जूठा मामला दर्ज करवाकर उनसे पैसे ऐंठने की बात भी करती  है,,,हमने आपको वो ऑडियो भी सुनाई थी जिसमे योगेश महिला को जूठा मुकदमा दर्ज करवाने को कहती है,,ताकि पेसो की डिमांड ओर बढ़ जाये,,,महिला ने 27 फरवरी को ये सारे आरोप वायस ऑफ पानिपत के कैमरे के सामने आकर लगाए थे,,,महिला ने बताया था कि योगेश ने कैसे ये खेल रचा था,,,
पानीपत में इन दिनों चर्चा में रहे हनीट्रैप के मामले में सब इंस्पेक्टर योगेश कुंमारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,,गिरफ्तरी के बाद योगेश को पहले महिला पुलिस थाने लाया गया,,थाने से ही योगेश को सामान्य अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया,,उसके बाद उसे जिला कोर्ट में लाया गया,,कोर्ट में पेश कर योगेष को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है,,पुलिस रिमांड के दौरान योगेश से उन पेसो की भी रिकवरी की जएगी,जो उसने मामला रफा दफा करने की एवज में लिए थे,जिन पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए थे,,यानी 25100 रुपए पुलिस ने रिकवर करने है,,,इन पेसो की रिकवरी योगेश के गांव जो सोनीपत के पास है वहा से की जाएगी,,,इससे पहले पुलिस महिला को भी गिरफ्तार कर चुकी है,,,वही अब मंगलवार को योगेश को दुबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा,,,
इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि फिलहाल योगेश को 1 दिन की रिमांड पर भेजा गया है,,,इस दौरान योगेश से मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी,,,

झुठे मुकदमें में फसांकर पैसे एठने वाली पुलिसकर्मी योगेश एक दिन की रिमाड पर, होगी पैसों की रिकवरी

https://www.youtube.com/watch?v=WGYDG4021Zo&t=16s

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana- बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, खाते में आई 2500 रुपये पेंशन

Voice of Panipat

पानीपत में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाले गिरफ्तार

Voice of Panipat

कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ा, पढिए पूरी खबर.

Voice of Panipat