25.4 C
Panipat
August 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWSUncategorized

बड़ा आरोप: हरियाणा मे मिलावटी डीजल व पेट्रोल की अवैध बिक्री बढ़ी

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पेट्रोलीयम डीलर्ज वेलफ़ेयर एसो० (हरियाणा) के शीर्ष नेतृत्व व सभी वरिष्ठ डीलर साथियों से विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि हरियाणा प्रदेश में बायो डीज़ल व बेस ओयल के नाम पर मिलावटी डीज़ल व पेट्रोल की अवैध बिक्री भयावह रूप लेती जा रही है। जिसकी रोकथाम के लिये सख़्त कदम उठाने ज़रूरी हैं । ये बात प्रेस नोट जारी कर कही पेट्रोलीयम डीलर्ज वेलफ़ेयर एसो० (हरियाणा) के प्रदेशध्यक्ष संजीव चौधरी ने….कहा गया कि मार्केट में मिलावटी डीज़ल व पेट्रोल पर 3 से 5 रुपये प्रति लीटर तक की नाजायज़ व खुली छूट हर ज़िले में कुछ पेट्रोल पम्प डीलरों द्वारा ग्राहकों को प्रदान की जा रही है जो कि लीगल बिक्री में किसी भी तरह सम्भव नही है , जो भी पेट्रोल पम्प डीलर सरकारी तेल कम्पनियों द्वारा तय कमीशन से भी ज़्यादा छूट ग्राहक को प्रति लीटर दे रहे हैं वे स्वयं यह प्रमाणित कर रहे हैं कि वे निश्चित रूप से मिलावटी तेल के खेल में पूर्ण रूप से लिप्त हैं।मिलावटी तेल की वजह से मिल रही नाजायज़ छूट के कारण आम पम्प डीलर का व्यापार आज के मन्दी के परिदृश्य में न केवल बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है अपितु अधिकांश पेट्रोल पंप भारी घाटे का सामना कर रहे हैं तथा बंद होने के कगार पर हैं।

मिलावटी व नक़ली तेल के इस खेल को रोकने के लिये पेट्रोलियम डीलर्ज वेलफ़ेयर एसो० (हरियाणा) आगामी 8 नवम्बर से प्रदेश स्तर पर एक व्यापक अभियान शुरू करने जा रही है जिसमें हरियाणा पुलिस, सरकारी तेल कंपनियो व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त रेडिंग टीम पेट्रोलीयम डीलर्ज वेलफ़ेयर एसो० (हरियाणा) के सहयोग से पूरे प्रदेश में व्यापक कार्यवाही करेंगी ।इस अवैध खेल में लिप्त काफ़ी लोगों के बारे में महत्वपूर्ण इन्पुट्स पेट्रोलियम डीलर्ज वेलफ़ेयर एसो० (हरियाणा) के पास हैं।

मिलावट के इस अवैध कुकृत्य में लिप्त लोगों की वजह से ना केवल ग्राहक के हितों पर खुला डाका डाला जा रहा है अपितु डीज़ल व पेट्रोल की जायज़ बिक्री से प्रदेश सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व की भी खुली लूट की जा रही है तथा इसके साथ ही प्रदेश भर में संचालित सरकारी तेल कम्पनियों के पेट्रोल पम्प डीलरों की निष्ठा व  प्रतिष्ठा पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

जो भी पेट्रोल पम्प डीलर या अन्य इस ग़लत कार्य में लिप्त हैं उन्हें ये खुली व अग्रिम चेतावनी है कि या तो वे हरियाणा प्रदेश में इस नक़ली तेल के खेल को बन्द कर दें अन्यथा कोई भी पम्प डीलर या डिलरशिप इस मिलावट के खेल में पकड़े जाएँगे तो पेट्रोलियम डीलर वेलफ़ेयर एसो० हरियाणा उनके ख़िलाफ़ सख़्त क़ानूनी कार्यवाही करवाने को बाध्य होगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ट्रक ड्राइवर के हड़ताल के चलते, चंडीगढ़ के कई पेट्रोल पंपों पर डीजल पेट्रोल खत्म

Voice of Panipat

पानीपत में बाइक की टक्कर से युवक की मौ*त, 2 बच्चों से छिना पिता का साया

Voice of Panipat

भिवानी डाडम पहाड़ गिरने के 24 घंटे बाद,CM ने 3, विज ने 4 और SP बोले अब तक 5 मरे

Voice of Panipat