15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatUncategorized

हिमाचल के कुल्लू में फटा बादल, एक की मौत, ऑरेंज अलर्ट जारी

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- कल्लू के काईस गांव में बादल फटने से एक की मौत और दो घायल हो गए…..बादल फटने से मकान और दुकानें भी बह गई हैं। बता दे कि रात्रि के तीन बजे काईस क्षेत्र के पास बादल फटने की सूचना मिली है…. एक व्यक्ति के पानी मे बह जाने की सूचना है जबकि दो अन्य घायल हैं।……बादल फटने से बाढ़ आ गई और नाले के आस-पास रह रहे मकान व दुकानें बहा ले गई। सड़क किनारे खड़ी बोलेरो कैंपर गाड़ी नंबर एचपी 34ए 9595 में सोए हुए चार व्यक्ति को बहा ले गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है…… शव की पहचान 28 वर्षीय बादल शर्मा पुत्र गणेश शर्मा गाव चंसारी डाक घर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है…..

अन्य दो व्यक्ति 53 वर्षीय खेम चंद पुत्र नानक चंद गाव बडोगी डाक घर न्योली तहसील व जिला कुल्लू व 38 वर्षीय सुरेश शर्मा पुत्र लैस राम गाव चंसारी डाकघर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू घायल हुए हैं…..दोनों घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेजा गया है जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है….. गाड़ी चालक 31 वर्षीय कपिल पुत्र कमलेश शर्मा गाव चंसारी डाकघर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू को कोई चोट नहीं आई है।

एनएचएआई को अबरुद्ध मार्ग को खोलने को कहा गया है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला को मौके पर भेजा गया है। नुकसान का आकलन कर सही जानकारी कुछ समय बाद प्रदान की जाएगी। प्रभावित परिवारों हर संभव सहायता का आश्वासन देते हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नए साल के पहले दिन वैष्णो देवी के मंदिर में हुआ बड़ा हादसा, 12 लोगों की हुई मौत

Voice of Panipat

HARYANA में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को नहीं देने होगी 134-ए की स्क्रीनिंग परीक्षा

Voice of Panipat

पानीपत में 1 किलो 200 ग्राम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

Voice of Panipat