16 C
Panipat
December 7, 2023
Voice Of Panipat
Uncategorized

दिल्ली से लौटा बिजनेसमैन मिला कोरोना पॉजिटिव, 4 ने जीती कोरोना से जंग

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)

पांच जून को दिल्ली से अपने घर बिशन स्वरूप कॉलोनी में लौटा 35 वर्षीय बिजनेसमैन कोरोना पॉजिटिव मिला है। बिजनेसमैन दिल्ली में ही रहता है। उसने घर आने के दो दिन बाद एतियातन सिविल अस्पताल में सैंपल दिए थे। बुधवार को आई रिपोर्ट में वो पॉजिटिव मिला है। डॉक्टरों ने उसको खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजकर उसके पांच परिजनों को क्वारंटीन कर उनके सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए है। विभाग ने बिशन स्वरूप कॉलोनी में उसकी गली को सील कर दिया है।

राहत भरी खबर, 4 ने जीती कोरोना से जंग

विभाग के लिए राहत भरी खबर ये है कि रिफाइनरी के दोनों मार्केटिंग अधिकारियों व किशनपुरा की 54 वर्षीय पुरूष ने कोरोना से जंग जीत ली है। इन तीनों को खानपुर मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया है।वहीं पार्क अस्पताल से सेक्टर-13,17 के युवक की खानपुर से रिपाेर्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा की बेटी ने आईसीएन बॉडीबिल्डर चैम्पियनशिप में जीते 2 गोल्ड

Voice of Panipat

Does Travel Sometimes Make You Feel Stupid?

Voice of Panipat

ऑटो चालक ने पहले युवती को पीटकर किया अधमरा, फिर किया रेप, केस दर्ज

Voice of Panipat