21.9 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Covid-19 UpdatedHaryanaPanipatUncategorized

अम्बाला में पैदल बिहार जा रहे दो प्रवासी मजदूरों को अज्ञात वाहन ने कुचला, एक की मौत, दूसरा पीजीआई रेफर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)

अम्बाला कैंट के छोटा खुड्डा के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रहे दो मजदूरों को कुचल दिया..इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे मजदूर की हालत गंभीर है..उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है..पुलिस के अनुसार दोनों मजदूर पैदल बिहार अपने घर जा रहे थे..हादसे के बाद कार चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया..पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है…

हरियाणा में लॉकडाउन और पंजाब में कर्फ्यू होने के बावजूद भी यूपी और बिहार के लिए प्रवासी मजदूर पैदल पलायन कर रहे हैं…अम्बाला में पंजाब से लगने वाली हरियाणा की सीमा पर प्रवासी मजदूर समूह में सैकड़ों की तादाद में पहुंच रहे हैं। पंजाब पुलिस इन्हें रोक पाने में कामयाब नहीं हो रही है। हरियाणा पुलिस के साथ प्रवासी मजदूरों की धक्का-मुक्की हो रही है। कुछ जगह पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ रहा है। ऐसे में मजदूर परेशान हो रहा है। वहीं इस मामले में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बयान दे चुके हैं कि पंजाब को प्रवासी मजदूरों के रूकने की व्यवस्था करनी चाहिए थी, उन्हें इस तरह हरियाणा में धक्का नहीं देना चाहिए था

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में इस जगह मिला नवजात बच्चे का शव

Voice of Panipat

अपहरण कर 10वीं की छात्रा को नशा देकर किया गैंगरेप, 4 युवकों पर FIR

Voice of Panipat

जमीन विवाद में मां के हत्यारे के किया काबू, कबूली हत्या.

Voice of Panipat