29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Technology

भारत बना Instagram Reels का चौथा मार्केट, जानें कैसे करें Instagram Reels का उपयोग

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) -:ओन्ड फोटो शेयरिंग ऐप Instagram ने Tiktok की टक्कर में अपने नए फीचर Reels को लॉन्च  किया है। भारतीय यूजर्स के लिए Instagram का यह फीचर आज शाम 7.30 बजे के बाद उपलब्ध हो जाएगा। बता दें कि ब्राजील, जर्मनी और फ्रांस के बाद भारत चौथा मार्केट होगा, जहां पर Instagram ने अपने Reels फीचर का लॉन्च किया है। वहीं भारत में Instagram के इस Reels फीचर की टेस्टिंग चल रही थी।  जिसे अब फाइनली कंपनी की तरफ से ऑफिशियल तौर पर भारत के लिए लॉन्च कर दिया गया है। Instagram के Reels में यूजर्स 15 सेकंड्स के वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ -साथ  लूप वीडियो क्लिप भी बना सकेंगे। साथ ही Tiktok की तरह ही अपने पसंद के म्यूजिक और अलग अलग क्लिप्स भी जोड़ सकेंगे।

Reel फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले Instagram कैमरे के बॉटम साइड स्थित Reel फीचर को सेलेक्ट करना होगा, जिसके बाद स्क्रीन के लेफ्ट साइड कई सारे एडिटिंग टूल नजर आएंगे। इसमें ऑडियो, AR इफेक्ट, टाइमर और काउंडाउन, अलाइन और स्पीड जैसे फीचर शामिल होते हैं। यूजर्स Instagram की म्यूजिक लाइब्रेरी को एक्सेस कर पाएंगे। साथ ही Reel के रिकॉर्ड ओरिजिनल ऑडियो को ऑप्शनल तौर पर यूज कर पाएंगे। साथ ही इसमें यूजर्स को AR लाइब्रेरी में कई साले इफेक्ट मिलेंगे। यूजर्स को हैंड्स फ्री क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए टाइमर दिया गया है।  


Related posts

CNG कार खरीदने का प्लान? Tata Tiago पर मिल रही 50 हजार रुपये तक की भारी छूट

Voice of Panipat

AIRTEL ग्राहकों को बड़ा झटका, इन रिचार्ज प्लान को किया बंद

Voice of Panipat

अब Whatsapp के पुराने मैसेज को भी कर पाएंगे डीलीट, पढिए प्रोसेस

Voice of Panipat