वायस ऑफ पानीपत -: पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने बीबीएमबी कट के पास से शराब से भरे ट्रक को ड्राइवर और कंडक्टर सहित काबू किया। ट्रक में बड़े गोपनीय तरीके से शराब को छुपाया गया था। पहले ट्रक में तहखाना बनाकर अवैध अंग्रेजी शराब की 550 पेटियां छिपाई गई। फिर ट्रक में ऊपर लकड़ी के टुकड़े भरे। बता दें कि जब्त शराब की कीमत करीब 18 लाख रुपये है। बताया जा रहा है कि रोहतक से लखनऊ की लकड़ी की बिल्टी बनवा रखी थी और ये शराब रोहतक से बिहार ले जाई जा रही थी।
एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी मंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआइ अनिल कुमार टीम के साथ सिवाह निर्माणाधीन बस अड्डे के पास गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि रोहतक की तरफ से अवैध शराब से भरा राजस्थान नंबर का ट्रक आ रहा है। ट्रक चालक को रोकने का इशार किया तो वह ट्रक लेकर भाग निकला। जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए बीबीएमबी के पास ट्रक को काबू किया। ट्रक ड्राइवर सोनीपत के उदेशीपुर के मेनपाल और कंडक्टर गन्नौर के नमस्ते चौक निवासी सागर को काबू किया। ट्रक में भरी लकड़ी के टुकड़ों को हटवाया। नीचे तहखाना मिला। इस तक पहुंचने के लिए छोटा से दरवाजा लगा रखा था। तहखाने से शराब की 550 पेटियां बरामद की। इसमें इंपीरियल ब्लू की 120, ऑफिसर च्वाइस की अध्धे की 240 और पव्वे की 190 पेटियां थी। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। इंस्पेक्टर मंजीत ने बताया कि दोनों आरोपितों को वीरवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपितों से शराब के मालिक का पता लगाया जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT