13.5 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Panipat

ठेकेदार ने नई इंटे लगाने की बात कहकर उखाड़ी गली..हुआ बुरा हाल

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- नालियां जाम पड़ी है…सीवरेज के ढक्कन खुले पड़े है…ठेकेदार ने पूरी गली उखाड़ दी है…सड़क उखड़ी पड़ी है…ये हालात है पानीपत के शिव नगर के गली नंबर 6 के….जहां पर पिछले एक महीने से हालात बद से बदतर हुए पड़े है…परेशान लोगो का कहना है कि जब ठेकेदार गली को उखाड रहा था…तो उसने कहा कि जल्द ही ये गली बन जाएंगी…नई इटे लगा दी जाएंगी…लेकिन हालात देखकर तो लगता है कि नई इटे तो लगी नही…लेकिन पुराना भी सब कुछ उखाड़ दिया….

तस्वीरे देखिए…पूरी गली का क्या हाल है…लोगो का आना जाना मुश्किल हो गया है…दुकानदार दुकाने न खोलने को मजबूर है…क्योकि पूरा दिन गली में पड़ी मिट्टी उड़ती रहती है…इतना ही नही बारिश होने पर पूरी गली में गंदा पानी जमा हो जाता है…लोगो का कहना है कि यहा के पार्षद भी सुनने को तैयार नही है…गली उखड़ने की वजह से वो काफी परेशान है….

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के स्कूलों में 15 अगस्त से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, बच्चों को रोज करना होगा ये काम

Voice of Panipat

हरियाणा में IPS और ACS होम में तकरार

Voice of Panipat

पानीपत मे ASI फतेह सिंह ने जब्त बुलेट के निकाले टायर, हुआ गिरफ्तार..ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Voice of Panipat