April 20, 2025
Voice Of Panipat
Panipat

ठेकेदार ने नई इंटे लगाने की बात कहकर उखाड़ी गली..हुआ बुरा हाल

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- नालियां जाम पड़ी है…सीवरेज के ढक्कन खुले पड़े है…ठेकेदार ने पूरी गली उखाड़ दी है…सड़क उखड़ी पड़ी है…ये हालात है पानीपत के शिव नगर के गली नंबर 6 के….जहां पर पिछले एक महीने से हालात बद से बदतर हुए पड़े है…परेशान लोगो का कहना है कि जब ठेकेदार गली को उखाड रहा था…तो उसने कहा कि जल्द ही ये गली बन जाएंगी…नई इटे लगा दी जाएंगी…लेकिन हालात देखकर तो लगता है कि नई इटे तो लगी नही…लेकिन पुराना भी सब कुछ उखाड़ दिया….

तस्वीरे देखिए…पूरी गली का क्या हाल है…लोगो का आना जाना मुश्किल हो गया है…दुकानदार दुकाने न खोलने को मजबूर है…क्योकि पूरा दिन गली में पड़ी मिट्टी उड़ती रहती है…इतना ही नही बारिश होने पर पूरी गली में गंदा पानी जमा हो जाता है…लोगो का कहना है कि यहा के पार्षद भी सुनने को तैयार नही है…गली उखड़ने की वजह से वो काफी परेशान है….

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में किसानों को बड़ा तोहफा, अब 48 घंटे में मिलेगा किसानों को फसल का भुगतान

Voice of Panipat

Haryana में महंगी होगी बिजली,1 April से लागू होंगी नई दरें

Voice of Panipat

सेंट्रल बैंक ऑफ इडिया में निकली 3000 पदों पर भर्ति, करें आवेदन

Voice of Panipat