15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaPanipat

सॉरी, मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना वैक्सीन है, ये बात पेपर पर लिखकर चोर ने लौटाई वैक्सीन

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :- हरियाणा के जींद में सिविल अस्पताल से चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बीती रात एक चोर ने करीब 12 बजे कोरोना वैक्सीन की कई सौ डोज चुरा ली..लेकिन गुरुवार को चोर सिविल लाइन थाने के बाहर एक चाय वाले को सारी दवाएं लौटा गया और साथ में एक नोट भी लिखकर छोड़ गया…जिस पर लिखा है- सॉरी मुझे पता नही था कि ये कोरोना की वैक्सीन है..जींद पुलिस के डीएसपी जितेंद्र खटकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 12 बजे सिविल अस्पताल से कोरोना की कई डोज़ चोरी हो गई थी….लेकिन गुरुवार को दिन में करीब 12 बजे चोर सिविल लाइन थाने के बाहर चाय की दुकान पर बैठे बुजुर्ग के पास पहुंचा और उसे एक थैला सौंपते हुए कहा कि ये थाने के मुंशी का खाना है….थैला सौंपते ही चोर वहां से फरार हो गया…

बुजुर्ग वो थैला लेकर थाने में पहुंचा…जब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने थैले को खोला तो उसमें से कोविशील्ड की 182 वाइल और कोवैक्सीन की 440 डोज बरामद हुई….साथ में हाथ से कॉपी के पेज पर लिखा हुआ एक नोट भी बरामद हुआ…जिसमें लिखा था ‘सॉरी मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना की वैक्सीन है….डीएसपी जितेंद्र खटकड़ ने कहा कि हो सकता है चोर ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के चक्कर में कोरोना वैक्सीन चुरा ली हो…हालांकि अभी तक चोरों के बारे में कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली है… पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है…जानकारी के मुताबिक लगभग 12 घंटे तक फ्रिज से बाहर रही कोरोना की ये वैक्सीन और डोज प्रयोग के लायक हैं या नहीं, इस बारे में सिविल सर्जन ने मुख्यालय से गाइडलाइन मांगी है….

TEAM VOICE OF PANIPAT  

Related posts

डबल मर्डर- दिनदहाडे घर में घुसकर दंपत्ति को उतारा मौत के घाट, पढिए

Voice of Panipat

हरियाणा में 41 हजार पदों पर सरकार करने जा रही है भर्ती

Voice of Panipat

HARYANA के टीचर को मिला राष्ट्रपति सम्मान

Voice of Panipat