वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में कोरोना के संक्रमितों को आंकड़ा बढ़ता देख अब सरकार ने सख्ती दिखानी शुरु कर दी है। प्रदेश में आज शाम से 6 बजे से दुकानें बंद करने का फैसला किया गया है। इसके लिए ऑर्डर जारी कर दिया गया है। ऑर्डर के मुताबिक बाजारों में भीड़ को कम किया जाएगा…
बाजारों में सभी दुकानों को छह बजे बंद करना होगा। हालांकि होटल रेस्टोरेंट संचालक होम डिलीवरी कर सकेंगे। होटल रेस्टोरेंट संचालकों को छूट रहेगी, लेकिन उनको सिर्फ होम डिलीवरी की ही छूट रहेगी…तो वही 6 बजे के बाद मेडिकल स्टोर और राशन की दुकाने खुली रहेंगी…
बाजारों में भीड़ और कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर यह फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि अब सख्ती बरती जाएंगी….
TEAM VOICE OF PANIPAT