वायस आफॅ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- सनौली रोड स्थित नगर निगम की जमीन पर दो मंजिला मार्केट बनेगा। ऊपरी मंजिल (द्वितीय मंजिल) पर रैन बसेरा बनाया जाएगा। निगम की तरफ से शहर में तीन रैन बसेरे बनाए जाने हैं। शहर में विकास कार्यों को लेकर सोमवार को विधायक प्रमोद विज ने निगम के अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक की। वार्डों में विकास की योजनाओं गति देने और नए प्रोजेक्ट की संभावनाओं पर चर्चा हुई। बैठक में निगम आयुक्त सुशील कुमार, एसई महीपाल व एक्सईएन नवीन कुमार मौजूद थे।
सनौली रोड पर उपलब्ध निगम की जमीन पर मार्केट बनाना प्रस्तावित है। इस मार्केट में भूतल पर 15 और प्रथम मंजिल पर 15 दुकानें बनाई जाएंगी। मार्केट में दुकानदार और आने वाले लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी होगी। सीढ़ी के अतिरिक्त लिफ्ट की सुविधा भी दी जाएगी। 2021 में मार्केट बन कर तैयार होने के बाद दुकानदारों को आवंटित की जाएगी। निगम के इस मार्केटिग कांप्लेक्स में ग्रीन स्पेस भी निर्धारित किया जाएगा। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की योजना को वार्ड 11 में नए सिरे से लागू किया जाएगा। आर्थिक रूप से कमोजर वर्गों के लिए इस वार्ड में कुछ प्लॉट हैं। नगर निगम पहले यहां सड़क, स्ट्रीट लाइट व पानी की व्यवस्था करेगा। इसके लिए जल्द ही टेंडर लगाए जाएंगे। विकास कार्य कंप्लीट होने के बाद जरूरतमंदों (ईडब्ल्यूएस) को प्लॉट दिए जाएंगे।
TEAM VOICE OF PANIPAT