March 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- ग्रुप C-D पदों पर होगी भर्ती, 5 हजार मिलेंगी सरकारी नौकरियां

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में लोकसभा चुनाव BJP को 5 सीटों के नुकसान के बाद सरकार ने विभागों मे खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.. सरकार की और से विभिन्न विभागों में ग्रुप C-D में हजार पदों पर भर्ती की जाएगी.. इसके लिए सरकार की ओर से सभी विभागों, बोर्ड, निगमों को पत्र भेजकर ग्रुप C-D के खाली पदों का आग्रह पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के पास भेजने को कहा है.. हालांकि अभी इन दोनों ग्रुपों में 60 हजार खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है.. कुछ तकनीकी कारणों से पेंच फंसा हुआ है, लेकिन जल्द ही इस पर सरकार काम शुरू करने जा रही है..

*पहले CET कर चुके युवाओं को राहत*

 हरियाणा सरकार जिन नए और पदों पर भर्ती करने जा रही है.. उसमें युवाओं को बड़ी राहत देगी.. इन नए पदों पर भर्ती पहले हो चुके कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) के अनुसार ही होगी.. अभी तक ग्रुप C के लिए एक और ग्रुप D के लिए एक CET हो चुका है, जब तक दूसरा CET नहीं हो जाता तब तक खाली पदों पर भर्ती इसी CET के अनुसार ही होगी.. हरियाणा के उन युवा बेरोजगारों ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर आग्रह किया कि CET को क्वालीफाई किया जाए.. यह मांग लगातार सरकार से पहले भी की गई थी, लेकिन अभी तक सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया.. युवाओं का कहना है कि सरकार जब भी CET पॉलिसी में संशोधन करे तो इसे क्वालीफाई नेचर का बनाया जाना चाहिए.. अभी तक CET स्कोर के अनुसार कुल पदों का चार गुना को शॉर्टलिस्ट कर नॉलेज टेस्ट लेने का प्रावधान है..

*विभागों ने दिए ये निर्देश*

हरियाणा चीफ सेक्रेटरी ऑफिस द्वारा जारी लेटर में यह स्पष्ट किया गया है कि ग्रुप-C के वे पद, जिनके लिए मांग पहले ही HSSC को भेजी जा चुकी है, उनके लिए मांग भेजने की आवश्यकता नहीं है.. सभी विभागों, बोर्डों और निगमों को ऐसे पदों, जो वर्तमान में भर्ती के अधीन हैं, को रिक्त नहीं मानना चाहिए और उन्हें अपलोड की जाने वाली नई मांग में शामिल नहीं किया जाना चाहिए.. प्रत्येक विभाग, बोर्ड या निगम के मुखिया द्वारा यह मांग तैयार करके इसे हरियाणा नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा इस उद्देश्य के लिए बनाए गए पोर्टल http://hsscor.hkcl.in:8080/HSSCList/using पर अपलोड किया जाएगा, जिसमें विभागों, बोर्डों और निगमों को पहले दिए गए लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग किया जाएगा…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रक्षाबंधन पर यूपी सरकार का महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

पहले की सफाई की मांग, काम होने पर की रूकावट खड़ी, निगम कमीश्नर ने कही ये बात, पढिए.

Voice of Panipat

ATM से निकलेगा पीएफ का पैसा, जानें कब से लागू होगा नया नियम

Voice of Panipat