October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

अस्पताल में बच्चे को जन्म देकर फरार महिला समेत 4 गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- पानीपत के सिविल अस्पताल के शौचालय में बेटे को जन्म देकर वहीं छोड़कर भागने वाली मां को पुलिस ने ढूंढ ही लिया है.. बच्चे को जन्म देने वाली नाबालिग की उम्र मात्र 17 साल है..वह विकास नगर के पास की रहने वाली है..आपको बता दे की बच्चे को जन्म देने वाली नाबालिग, उसकी मां, कंपनी का कर्मचारी जो साथ में आया था और युवती से संबंध बनाने वाले युवक को समेत पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया और मेडिकल कराने के लिए भेज दिया है..युवती से संबंध बनाने वाले युवक के ऊपर पुलिस अब दुष्कर्म की धारा लगाएगी..

वहीं, 17 साल की नाबालिग का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा..बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दम पर अकेले नवजात के परिजनों को ढूंढा हो..इससे पहले 2015 से अब तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में 40 से ज्यादा भ्रूण व नवजात मिल चुके थे.. पुलिस लोगों की मदद से दो ही परिवारों को ढूंढ पाई थी.. अब की बार पुलिस ने तीव्रता दिखाते हुए कार्रवाई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat मे बड़े कार चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बरैजा कार के अलावा नकली आधार कार्ड बरामद

Voice of Panipat

HARYANA:- मोटे तोंद वाले पुलिसकर्मियों की होगी पहचान, चलेगा प्रोग्राम, लगानी पड़ेंगी दौड़

Voice of Panipat

घर बैठे ही मिल जाएगा PM Kisan Yojana के पैसे, बस मोबाइल से ही रजिस्ट्रेशन

Voice of Panipat