वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करनाल से खबर सामने आई है.. आपको बता दे कि सदर बाजार में एक किराये के मकान में गैस में आग लग गई.. आग लगने से भेलपुरी बेचने वाला प्रवासी सारा सामान और भांजी की शादी के लिए रखे 50 हजार रुपए जलकर राख हो गए.. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाया गया…

जानकारी देते हुए युवक ने बताया कि वह सुबह अपने लिए चावल बना रहा था.. और गैस पर कुकर चढ़ाकर बाथरूम चला गया था.. जब वापस लौटा तो देखा कि कमरे में आग लग चुकी थी और वह तेजी से फैल रही थी.. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरे कमरे को चपेट में ले लिया.. युवक ने तुरंत बाहर आकर शोर मचाया.. जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.. युवक ने बताया कि वह भेलपुरी बेचने का काम करता है और काफी समय से अपनी भांजी की शादी के लिए पैसे बचा रहा था.. उसने बताया कि वह 50 हजार रुपए घर में ही एक सुरक्षित जगह रखे हुए था, लेकिन आग में वह भी जलकर राख हो गए.. इसके अलावा उसका मोबाइल फोन, कपड़े, बिस्तर, फोल्डिंग और रसोई का सामान भी पूरी तरह जल गया.. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाया गया
TEAM VOICE OF PANIPAT