वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता)- 2025 साल का आखिरी महीना दिसंबर..जिसका आज पहला दिन है और ऐसे मे इस महीने मे 6 बड़े बदलाव होने जा रहे है…जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है….
नंबर-1 बदलाव
आधार और पेन को लिंक करने की डेडलाइन बस 31 दिसंबर तक
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने PAN को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है…ये नियम उन लोगों पर लागू है, जिन्हें 1 अक्टूबर 2024 से पहले आधार एनरोलमेंट ID से PAN जारी हुआ था….अगर आप समय पर लिंकिंग नहीं करवाते हैं, तो आपका PAN डी-एक्टिव हो जाएगा.. इसका असर ITR फाइलिंग, बैंक KYC, लोन लेने और सरकारी सब्सिडी पर पड़ेगा…
नंबर-2 बदलाव
आज से 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹10.50 तक सस्ता हो गया है…दिल्ली में इसकी कीमत 10 रुपए घटकर ₹1580.50 हो गई है…पहले ये ₹1590.50 में मिल रहा था
नंबर-3 बदलाव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग 3 से 5 दिसंबर तक चलेगी,.. उम्मीद की जा रही है कि इस मीटिंग में RBI ब्याज दर 0.25% घटाकर 5.25% कर सकती है…अगर ऐसा होता है तो लोन सस्ते होंगे और आपकी EMI भी घट सकती है

नंबर-4 बदलाव
असेसमेंट ईयर 2025-26 (फाइनेंशियल ईयर 2024-25) का तय तारीख के बाद इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी मौका 31 दिसंबर 2025 तक है..अगर आप आईटीआर फाइल नहीं करते हैं तो इनकम टैक्स का नोटिस मिल सकता है..
नंबर-5 बदलाव
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने टैक्स ऑडिट वाले मामलों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाकर 10 दिसंबर 2025 कर दी है…ये असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए है… छोटे बिजनेस ओनर्स, प्रोफेशनल्स और जिनका टर्नओवर 1 करोड़ से ज्यादा है, उनके लिए ये जरूरी है…

नंबर-6 बदलाव
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की पॉपुलर mCASH सर्विस आज से बंद हो गई है…ये सुविधा Online SBI और YONO Lite एप के जरिए पैसे भेजने और क्लेम करने के लिए थी….इस सर्विस के इस्तेमाल की आखिरी तारीख बैंक ने 30 नवंबर 2025 तय की थी, जो अब पूरी तरह बंद हो जाएगी…
TEAM VOICE OF PANIPAT

