वॉयस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-आपको बता दे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को सुबह 11 बजे जारी होगी……. ये ऐलान PM किसान के ऑफिशियल X अकाउंट से किया गया है…सबसे पहले PM मोदी वाराणसी उत्तर प्रदेश से 20वीं किस्त जारी करेंगे,पिछली किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी….पीएम किसान योजना के तहत हर चार महीने में 2000-2000 रुपए की किस्त ट्रांसफर की जाती है, इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें, साल में (कुल 6000 रुपए)दीए जाते हैं….आपको बता दे कि इस योजना की शुरुआत 2019 में किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए की गई थी,यह राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा कर दी जाती है।

हालांकि शुरुआत में जब PM-किसान योजना शुरू की गई थी तब इसका लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों के परिवारों के लिए था, इसमें वो किसान शामिल थे जिनके पास संयुक्त भूमि थी,जून 2019 में स्कीम को रिवाइज किया गया और इसका दायरा बढ़ाया गया… कुछ किसानों को अभी भी इस योजना से बाहर रखा गया है, PM किसान योजना से बाहर किए गए लोगों में संस्थागत भूमि धारक, संवैधानिक पदों पर बैठे किसान परिवार, राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी हैं। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और सरकारी स्वायत्त निकाय के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हैं।
इनके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर और वकील जैसे प्रोफेशनल्स के साथ-साथ 10,000 रुपए से ज्यादा की मासिक पेंशन वाले रिटायर्ड पेंशनर्स और पिछले असेसमेंट ईयर में इनकम टैक्स भरने वालों को भी इस स्कीम से बाहर रखा गया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT