9.3 C
Panipat
January 16, 2025
Voice Of Panipat
India News

आयुष्मान भारत योजना के तहत ब्लैक फंगस को करें कवर,सोनिया गांधी की पीएम मोदी से मांग

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- कोरोना संक्रमण के बाद अब ब्लैक फंगस  नाम की बीमारी पूरे देश में तेजी से फैल रही है. कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. इस बीच कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर आयुष्मान भारत और अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत ब्लैक फंगस को भी कवर करने का अनुरोध किया है.और साथ ही इसके इलाज के लिए बाजार में एंफोटेरिसिन-बी दवा की भारी कमी पर कार्रवाई करने की मांग भी की है.

 मोदी को लिखे पत्र में इस बात जिक्र भी किया कि केंद्र ने राज्यों से ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने के लिए कहा है. सोनिया ने कहा, महामारी घोषित करने का मतलब यह है कि इसके इलाज के लिए जरूरी दवाओं का पर्याप्त उत्पादन और आपूर्ति सुनिश्चित करना आवश्यक है. 

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ब्लैक फंगस से उत्पन्न होने वाले रोग म्यूकरमाइकोसिस के इलाज में काम आने वाली दवा ‘एंफोटेरिसिन-बी’ के उत्पादन के लिए पांच और कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है और वे जुलाई से हर महीने इस दवा की 1,11,000 शीशियों का उत्पादन शुरू करेंगी.

TEAM VOICE OF PANIPAT     

Related posts

HARYANA सेवा का अधिकार आयोग ने बिजली निगम पर लगाया भारी जुर्माना, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

HSSC GROUP C भर्ती का प्रेफरेंस लिंक हुआ बंद, कई कैंडिडेट ने बिना सिग्नेचर ही पेपर किया था अपलोड

Voice of Panipat

HSGMC चुनाव प्रक्रिया शुरू, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat