17.5 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipat

पानीपत:- राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुलने वाले कटों पर अगले सप्ताह होगा काम शुरु- DC

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने रोड सेफ्टी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ खुलने वाले कटों को लेकर टैण्डर अलॉट कर दिया गया है और अगले सप्ताह इस पर काम भी शुरु कर दिया जाएगा। इससे लोगों को बड़ा फायदा होगा। यही नहीं समालखा में राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लाईन का काम भी 31 जुलाई से पहले पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिए गए समय में ही अधिकारी काम करें और गम्भीरता दिखाएं अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही करने में किसी भी तरह का कोई गुरेज नही किया जाएगा। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी एवं आरटीए सचिव डॉ. नीरज जिंदल ने विभिन्न एजैण्डों को प्रस्तुत करते हुए उन्हें उपायुक्त के समक्ष रखा जिनमें उपायुक्त ने सैक्टर 25 की सडक़े ठीक करने, पुराना औद्योगिक क्षेत्र की सडक को चौडा करने और समालखा औद्योगिक क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो को लेकर उनका टैण्डर लगाने के भी निर्देश दिए।

*प्रात: 7 बजे से रात 9 बजे तक राखी ले जाने वाल ट्रक रहेंगे बंद*

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि थर्मल से राखी ले जाने वाले ट्रकों को प्रात: 7 बजे से रात 9 बजे तक बन्द किया जाए और राखी का उठान रात 9 बजे के बाद ही करवाया जाए। इस मामले में आरटीए सचिव डॉ. नीरज जिंदल ने बताया कि पिछले माह इसको लेकर 76 गाडियां एमपांउड भी की गई है। उपायुक्त ने कहा कि इस पर और सख्ती बरती जाए। बैठक में उपायुक्त ने निगम द्वारा पीली पट्टी चिन्हित करने के निर्देश भी दिए ताकि शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाही की जा सके। उपायुक्त ने कहा कि असंध रोड पर जाम कम करने के लिए लाल बत्ती व असंध चौकी पर बैरियर लगाए जाएंगे और भारी वाहनों की एन्ट्री बंद की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध वाहनों की भी चालानिंग ज्यादा से ज्यादा की जाए। बैठक में एसपी अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम पानीपत वीरेन्द्र कुमार ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम राजेश सोनी, डीएसपी सुरेश कुमार, सहायक सचिव आरटीए शम्मी शर्मा सहित एनएचएआई व एलएनटी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में पूजा रानी ने जीता गोल्ड मेडल

Voice of Panipat

HARYANA रोडवेज की बस पलटी,12 यात्रियों को आई चोटें

Voice of Panipat

हरियाणा के पांच जिलों में उपभोक्ता फोरम के प्रधान पद पड़े खाली, हाई कोर्ट ने अतिरिक्त मुख्य सचिव से मांगा जवाब

Voice of Panipat