वायस ऑफ पानीपत( देवेंदर शर्मा ) :-आज जहां दुनिया 21वीं सदी में प्रवेश कर रही है, वहीं आज भी दहेज के लोभी लड़कियों के अरमानों पर पानी फेर रहे हैं. हरियाणा के सोहना का यह मामला है. यहां पर क्रेटा गाड़ी नही मिलने पर साते फेरे लेने से 1 दिन पहले लड़के ने शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़ितों का आरोप है कि एक रुपए का रिश्ता कहकर वर पक्ष के लोग लगातार डिमांड बढ़ा रहे थे. लगन के दिन पहले क्रेटा गाड़ी की डिमांड पूरी ना होने पर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया|
इस मामले में सोहना पुलिस ने लड़का व उसके पिता व उसके चाचा के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर दिया. हालांकि इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पीड़िता का आरोप है कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पक्ष लगातार उन्हें धमकी दे रहा है|
जानकारी के अनुसार, सोहना के गहलोत विहार की गरिमा जांगड़ा की शादी बीते साल दिल्ली के उत्तम नगर निवासी रोबिन के साथ तय हुई. शादी के लिए मात्र 1 रुपये लेने की बात हुई. जुलाई में धूमधाम से रिंग सेरेमनी भी हुई. लेकिन लड़का पक्ष के लोगों ने बाद में दहेज की डिमांड की. डिमांड में जेवरात से लेकर नगदी तक बात पहुंच गई|
इस मामले में पीड़िता ने सोहना थाने में एक शिकायत दर्ज की पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। लड़की पक्ष के लोगों ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद लगातार लड़के पक्ष के लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं. वह वीडियो डालकर उन्हें फसाने की बात कर रहे हैं|
सोहना थाने में मामला दर्ज होने के बाद लड़के पक्ष ने अपना एक वीडियो डालकर लड़की पक्ष को फसाने की बात भी कही है. इसे लेकर लड़की पक्ष ने इसकी एक शिकायत सोहना थाने में भी दी है, जिसमें लड़का आत्महत्या की बात कह उन्हें फंसाने का प्रयास कर रहा है|
TEAM VOICE OF PANIPAT